रायगढ़. हर साल की तरह इस बार भी पशु चिकित्सा विभाग द्वारा 29 अपै्रल को विश्व पशु चिकित्सा दिवस मनाया जाएगा। इसके लिए विभाग द्वारा लगभग पूरी तैयारियां कर ली गई है और इस दिन केवड़ाबाड़ी रोड स्थित पशु चिकित्सा विभाग में पालतू पशुओं के लिए चिकित्सा कैंप लगाया जाएगा। इस कैंप में पैट्स का टीकाकरण किया जाएगा साथ ही उन्हें कृमि नाषक दवापान कराया जाएगा। इस संबंध में पशु चिकित्सा विभाग के उप संचालक डाॅ सवंर ने बताया कि यह कैप पालतू पशुओं के लिए काफी लाभकारी होगा और सुबह करीब सात बजे से शाम पांच बजे तक कैंप लगाया जाएगा। इसमें शहरी के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के पशु मालिक अपने पैट्स को लाकर कैंप का लाभ ले सकते हैं। उन्हांेन बताया कि हर साल विश्व पशु चिकित्सा दिवस मनाया जाता है और इस बार भी इसका आयोजन कैंप लगाकर किया जा रहा है।
कैंप का मिलेगा लाभ
अक्सर देखा जाता है कि आम दिनों में पशुओं का टीकाकरण व कृमि दवापान सही समय पर नहीं हो पाता है। ऐसे में पशु किसी बीमारी की चपेट में आ जाते हैं। कैंप लगने से इसका लाभ पशुओं को मिलेगा और निशुल्क कैंप में अपने पैट्स का टीकाकरण कराएंगे।
पैट्स के लिए लगेगा चिकित्सा कैंप, किया जाएगा टीकाकरण, विश्व पशु चिकित्सा दिवस के अवसर पर किया जा रहा आयोजन
Leave a comment
Leave a comment