रायगढ़. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन पर वारंटियों की धरपकड़ में लगी घरघोड़ा पुलिस के हाथ लंबे समय से फरार वारंटी कार्तिक राम उर्फ ननकी यादव आया है । फोकटपारा घरघोड़ा में रहने वाले कार्तिक राम यादव पर नकबजनी के दो मामले अलग-अलग न्यायालय में विचाराधीन है , जिनमें कार्तिक का स्थायी वारंट जारी किया गया है । कल घरघोड़ा पुलिस को वारंटी को उसके गांव में देखे जाने की सूचना पर थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक शरद चंद्रा द्वारा गस्त दौरान थाने के स्टाफ को फरार स्थायी और गिरफ्तारी वारंटियों को रेंडम चेक करने का निर्देश दिया गया था जिस पर स्टाफ द्वारा वारंटी कार्तिक राम उर्फ ननकी पिता उग्रसेन यादव उम्र 28 साल फोकटपारा घरघोड़ा थाना घरघोड़ा को उसके गांव से हिरासत में लेकर थाना लाया गया जिसे आज न्यायालय पेश किया गया है ।