रायगढ़. रायगढ़ जिला भाजपा उपाध्यक्ष विकास केडिया ने राज्य में हो रही अवैध शराब की बिक्री को लेकर सूबे के मुखिया भूपेश बघेल पर शराब माफियाओं को संरक्षण देने का आरोप लगाया है।
जारी प्रेस विज्ञप्ति में भाजपा नेता विकास केडिया ने कहा कि बीते साढ़े चार सालों में समूचे छत्तीसगढ़ में अवैध शराब की बिक्री में गुणात्मक इज़ाफा हुआ है, प्रादेशिक व स्थानीय समाचार पत्रों और न्यूज़ चैनलों पर अवैध शराब की बिक्री की खबरें रोजाना सुर्खियों में है बावजूद पुलिसिया कार्यवाही नाममात्र के मामलों में देखने को मिलती हैं।
आगे भाजपा नेता श्री केडिया ने कहा कि शराबबंदी का वादा कर सत्ता पर आई कांग्रेस शासित भूपेश बघेल सरकार के संरक्षण में उनके खासमखास लोगों ने राज्य के शराब माफियाओं से गठजोड़ कर “शराब सिंडिकेट” बनाया और इसी सिंडिकेट ने ही सुनियोजित तरीके से 2000 हजार करोड़ रूपए के शराब घोटाले को अंजाम दिया, जिनकी बेगुनाही की वकालत इन दिनों मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कई मंचों से करते देखे अथवा सुने गए हैं जिससे साफ है कि राज्य भर में अवैध शराब के जरायम कारोबार को राज्य सरकार का संरक्षण हासिल है।