रायगढ़. आगामी विधानसभा चुनाव के पूर्व अपनी 4 सूत्री मांगों को पूरा कराने की छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की कवायद जारी है। इसी तारतम्य में दिनांक 29 05 23 को रायगढ़ जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल से छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला शाखा रायगढ़ का प्रतिनिधिमंडल मिला और उन्हें छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम 4 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल में जिला संयोजक शेख कलीमुल्लाह( अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ) संरक्षक डॉक्टर डीआर प्रधान( अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राजपत्रित अधिकारी संघ) गोविंद परधान अध्यक्ष लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ , रवि गुप्ता अध्यक्ष ,वेद प्रकाश अजगले महामंत्री, ओम प्रकाश डनसेना सचिव छत्तीसगढ़ लघु वेतन चतुर्थ वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ पीसी साहू अध्यक्ष छत्तीसगढ़ सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी संघ, राजेश तिवारी अध्यक्ष छत्तीसगढ़ अभियंता संघ सीपी डनसेना अध्यक्ष सहायक शिक्षक फेडरेशन आदि उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि प्रांतीय निर्देश पर छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन रायगढ़ द्वारा लगातार स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भेंट कर अपनी लंबित मांगों के समर्थन में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपने का कार्य कर रहा है। पूर्व में जिला फेडरेशन ने रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक को तथा महापौर श्रीमती जानकी काटजू को ज्ञापन सौंप चुका है। अब उसने जिला के प्रथम नागरिक निराकार पटेल से भेंट कर अपने मांगों को पूरा कराने के लिए गुहार लगाया। जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल ने आश्वस्त किया कि उनकी मांगों को अपनी अनुशंसा सहित मुख्यमंत्री तक पहुंचाएंगे। उल्लेखनीय है कि लिपिक सहित सभी संवर्ग के वेतन विसंगति दूर करने, पिंगुआ समिति की रिपोर्ट पेश कर उसकी अनुशंसा को लागू करवाने, 9% लंबित महंगाई भत्ता ,सातवें वेतनमान के अनुरूप गृह भाड़ा भत्ता, जन घोषणा पत्र में उल्लेखित चार स्तरीय पदोन्नत वेतनमान लागू करने ,पुराना बस स्टैंड पंडरी को धरना स्थल घोषित करने की मांगों के समर्थन में छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन अपने ज्ञापन कार्यक्रम के माध्यम से जनप्रतिनिधियों से गुहार लगा रहा है। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला शाखा रायगढ़ को आशा है कि मुख्यमंत्री जनप्रतिनिधियों के माध्यम से दिए गए ज्ञापन पर अवश्य कार्रवाई करेंगे और जल्द ही उनकी जायज मांगों के लिए समुचित आदेश जारी करेंगे। उक्त जानकारी आशीष रंगारी प्रवक्ता छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी संघ द्वारा दी गई।