रायगढ़. कांग्रेस के संभागीय सम्मलेन के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा विधायको के खिलाफ जनता की नाराजगी पर टिकट काटे जाने संबंधी बयान पर सांसद गोमती साय ने पटलवार करते हुए कहा पांच सालो में सरकार के प्रति आम जनता की नाराजगी को भूपेश बघेल विधायको के प्रति नाराजगी बता कर अपनी कमियों को संगठन से छिपा रहे है। सांसद गोमती ने कहा पांच सालो तक घोटालों में व्यस्त रहे भूपेश बघेल अपनी ही पार्टी के विधायको को जनता की नाराजगी बताकर टिकट काटने का भय दिखा रहे है ताकि टिकट आबंटन की आड़ में विधायको का भयादोहन किया जा सके। गोमती साय ने कहा भूपेश बघेल को जनता के हित से कोई सरोकार नहीं रहा चुनाव नजदीक देख उन्हे संभावित हार का भय सताने लग गया है । विधायको के प्रति जनता नाराजगी की आड़ लेकर सरकार के खिलाफ चल रही नाराजगी को छुपाना चाहते है। भूपेश सरकार की वादाखिलाफी की वजह से विधायको को आम जनता से मुंह छिपाना पड़ रहा है। कर्मचारियों को किए गए वादे पूरे नही किए गए पूरे प्रदेश को हड़ताल का सामना करना पड़ रहा है l शराब बंदी का वादा करने सत्ता में आने वाली भूपेश सरकार ने शराब बंदी की आड़ में दो हजार करोड़ का शराब घोटाला किया है इस घोटाले की वजह से भी विधायको में असंतोष है l गौठानो में अनियमितताओं की वजह से भी आम जनता के मध्य भूपेश सरकार के प्रति गहन आक्रोश है।विधायको को यह आक्रोश न उगलते बन रहा और नही निगलते बन रहा है।छत्तीसगढ़िया के हक की मलाई छीन कर खाने वाली वाली भूपेश सरकार ने छत्तीसगढ़ महतारी को पांच सालो में जमकर लुटा है।