रायगढ़. 21जून अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिले के अग्रणी महाविद्यालय किरोड़ीमल शासकीय कला एवम् विज्ञान महाविद्यालय रायगढ़ में प्राचार्य डॉ प्रीतीबाला बैस के मार्गदर्शन और डॉ. विनीता पाण्डेय के संयोजन में महाविद्यालय के प्राध्यापकों एवं छात्र-छात्राओं के लिए योग सत्र आयोजित किया गया। जिसके अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना और भारत सरकार की स्वायत्त संस्था नेहरू युवा केन्द्र रायगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ।
योग के महत्व को बताते हुए डॉ. रमेश कुमार तंबोली ने कहा की योग के द्वारा आरोग्यता तो पाया जा सकता है साथ ही व्यक्ती स्वयं के अंदर विशेष योग्यता को विकसित किया जा सकता है । इस एक दिवसीय कार्यशाला में योग प्रशिक्षिका के रुप में आमंत्रित योगा ट्रेनर श्रीमती स्मिता सिंघल ने योग के कई आसनों जैसे प्राणायाम, अनुलोम-विलोम , वृक्षासन और ध्यान आदि को सामुहिक रूप से करवाया साथ ही उन आसनों के करने से होने वाले लाभों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए दैनिक जीवन में योग को शामिल करने की बात कही।
इस योग सत्र में महाविद्यालय के प्राध्यापकगण जिनमे डॉ अनिल पाणिग्रही, डॉ सी सी मिश्रा, डॉ कुसुम गर्ग, डॉ ए के मेहर, डॉ शिवकांत इजारदार, डॉ रंजना साहू, प्रो अशोक कुमार पटेल, प्रो अंकिता सिद्धार्थ, प्रो एवन्ती पटेल,डॉ प्रमोद गबेल और छात्र छात्राओं की उपस्थिति रही साथ ही राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ कपूरचंदगुप्ता और नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा अधिकारी चंद्रभूषण चौबे के निर्देशन में आए युवा स्वयंसेवक नंदकिशोर दुबे, नवीन कुमार दुबे, सुशांत पटनायक, इंद्रजीत, पूर्णिमा सिदार की विशेष भागीदारी रही।
योग सत्र के समापन में नेहरू युवा केन्द्र द्वारा विद्यार्थियो को स्वल्पाहार वितरित किया गया।