Raigarh news: सुनील रामदास के हाथों ओम नमः शिवाय अनुष्ठान के समापन में किया गया पौध वितरण

Mohsin Khan
Mohsin Khan 2 Min Read

रायगढ़. नगर के राजा महल के पास चल रहे ओम नमः शिवाय जाप स्थल पर श्रद्धालु गण के बीच भाजपा कार्यकर्ता व रामदास द्रौपदी फाउंडेशन के चेयरमैन सुनील रामदास के हाथों पौध वितरण किया गया। ज्ञात हो कि यह अनुष्ठान गत 14 जुलाई से आरम्भ हुआ था और गत 21 अगस्त को इसका समापन हुआ। अनुष्ठान समापन के अवसर पर सुनील रामदास के हाथों हिन्दू परिवारों में पूजा के लिए उपयोग किए जाने वाले पुष्प के पौधे और तुलसी, व बेल के पौधे श्रद्धालु गण के बीच बांटे गए।

इस अवसर पर पुसौर विकासखण्ड के ग्राम तुरंगा स्थित गुरूकुल के आचार्य राकेश, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गुरूपाल भल्ला, भाजपा नेता आलोक सिंह, विकास केडिया, पुसौर भाजपा के पूर्व मण्डल अध्यक्ष ईश्वर गुप्ता, घनश्याम पटेल, अविनाश गुप्ता, दुःखनाशन गुप्ता सहित नगर के गणमान्य जन भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर सुनील रामदास ने कहा कि सनातन हिन्दू समाज में प्रकृति की पूजा की अवधारणा पूर्णतः वैज्ञानिक तथ्यों पर आधारित है।

आज दुनिया में ग्लोबल वार्मिंग पर चर्चा चल रही है, किन्तु सनातन हिन्दू पूरे विश्व को अपने पूजा पद्धति के माध्यम से संदेश देता रहा है कि प्रकृति का संरक्षण मानव जीवन ही नहीं अपितु पूरे जीवन जगत और हमारे पारिस्थितिक तंत्र को सुरक्षित रखने के लिए अति आवश्यक है, लेकिन विडंबना यह है कि पूरे विश्व ने सनातन हिन्दू पूजा पद्धति और उसके जीवन शैली का मजाक बनाने का प्रयास किया है। लेकिन आज पूरे विश्व को यह समझ में आ रहा है कि हमारी पूजा पद्धति और हमारी जीवन शैली ही वैज्ञानिक है, जो कि मानवों के कल्याण के दिशा की ओर संकेत देता है। ग्लोब वार्मिंग से लड़ने का उपकरण भी हमारी जीवन शैली और पूजा पद्धति है। इसलिए हमारा अपील है कि हम जिस तरह प्रकृति की पूजा करते हैं, उसी प्रकार उसके संरक्षण पर भी ध्यान दें।

Share This Article
Leave a comment