Raigarh News: रायगढ़. छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज जिला रायगढ़ के द्वारा जन्माष्टमी पर्व के शुभ अवसर पर रायगढ़ नगर निगम टाउन हॉल के सामने आयोजित प्रसाद भंडारा का शुभारंभ रायगढ़ के पूर्व विधायक विजय अग्रवाल एवं शहर के प्रसिद्ध चिकित्सा डॉक्टर राजु अग्रवाल के मुख्य अतिथि के रूप में भगवान श्री कृष्ण जी का पूजा अर्चना कर प्रसाद का भोग लगाकर शुभारंभ कर श्रद्धालुओं में वितरित किया गया।
पूर्व विधायक विजय अग्रवाल ने कृष्ण जन्माष्टमी मेले हेतु विभिन्न सामाजिक संगठनों सहित छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज रायगढ़ इकाई के द्वारा किए जा रहे हैं पुनीत कार्यों की सहराना करते हुए जन्माष्टमी पर्व में समस्त रायगढ़वासियों के सुख समृद्धि एवं आरोग्य जीवन की कामना की।
रायगढ़ के ऐतिहासिक कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर आयोजित भंडारा का प्रसाद पूरे दिन भर एवं रात्रि में भी वितरण किया गया। चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के पदाधिकारी एवं सदस्यों के द्वारा पूरे जिले एवं अन्य स्थानों से आने वाले श्रद्धालुओं को प्रसाद स्वरूप भोजन कराया जा रहा है ।संस्था के सभी सदस्यों ने जन्माष्टमी पर्व के मेले को देखने आ रहे सभी भक्तों से अपील की है कि प्रसाद के इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में प्रसाद ग्रहण कर के पुण्य के भागी बने।
छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज रायगढ़ इकाई के द्वारा आयोजित भंडारा प्रसाद कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रदेश उपाध्यक्ष सुशील रामदास अग्रवाल, शक्ति अग्रवाल मंत्री प्रदेश, मनोज बेरिवाल, ललित बोंदिया, सुरेश बट्टीमार, राजेश अग्रवाल, विनय अग्रवाल, अनिल गर्ग, अशोक जैन, बजरंग, प्रतीक अग्रवाल, हर्ष अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, प्रदीप श्रृंगी, कमल अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, पंकज निगानिया आदि लोगों का सहरानीय योगदान रहा है।