Raigarh News: रायगढ़. रायगढ़ में 14 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर उत्साह बढ़ता जा रहा है। कोड़ातराई एयरपोर्ट में होने वाली उनकी विशाल आमसभा में रायगढ़ ही नहीं, पूरे छत्तीसगढ़ से हजारों की संख्या में लोग शामिल होने के लिए आ रहे हैं। इस अवसर पर प्रधानमंत्री विभिन्न विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे और आधारशिला भी रखेंगे।
वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता सुनील रामदास ने बताया कि शहर के सभी समाजसेवी संस्थाओं, धार्मिक और व्यापारिक संगठनों को आमसभा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया जा रहा है। उन्होंने रायगढ़ नगर वासियों और क्षेत्र की जनता से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है।
रायगढ़ अंचल के व्यापारी संगठनों ने भी प्रधानमंत्री की आमसभा में शामिल होने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि वे 1 बजे से 5 बजे तक कोड़ातराई हवाई पट्टी जाएंगे, जिस कारण उनका व्यवसाय 4 घंटे के लिए बंद रहेगा।
इस महत्वपूर्ण अवसर पर, रायगढ़ के सभी सामाजिक, धार्मिक, व्यापारिक और खेल संगठनों को इस आमसभा में साझा करने का आमंत्रण दिया गया है। प्रधानमंत्री के आगमन से पूरे क्षेत्र में उत्साह और आकांक्षा की लहर है। स्थानीय संगठन और व्यक्तियों ने इस अवसर को सफल बनाने के लिए अपनी सहयोगिता देने का वचन दिया है।
सुनील रामदास ने कहा कि प्रधानमंत्री के आगमन से न केवल रायगढ़ बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ के लिए यह गौरवशाली क्षण होगा। मोदी जी को प्रत्यक्ष सुनने का अवसर मिलना अंचल वासियों के लिए सचमुच में दुर्लभ अवसर होगा।