सारंगढ़. नवीन जिला सारंगढ़ के कई क्षेत्र घने जंगलों से घिरे हुए हैं। साथ ही यहां गोमर्डा अभ्यारण होनें की वजह से काफी तादाद में वन्यप्राणियों की मौजदूगी भी देखी जाती है। ऐसे में बीती रात सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए सारंगढ़ डीएफओ गणेश यूआर, गोमर्डा अधीक्षक कृष्णचंद्राकर के साथ वन मंडल के सभी बेरियरों का औचक निरीक्षण करने पहुंचे।
इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक गोमर्डा अभ्यारण सहित सारंगढ़ वन मंडल में सुरक्षा के लिहाज से कई वन बेरियर हैं ताकि वन अपराध पर लगाम लग सके। ऐसे में इन बेरियरों की मानिटरिंग भी काफी जरूरी है जिसे ध्यान में रखते हुए बीती रात सारंगढ़ वन मंडलाधिकारी गणेश यूआर गोमर्डा अधीक्षक कृष्ण चंद्राकर के साथ औचक निरीक्षण पर पहुंचे जहां उन्होने बिलाईगढ़ महासमुंद जिला में स्थित घरजरा बेरियर से लेकर गोमर्डा अभ्यारण के बीच जंगल में स्थित राजा मचान बेरियर एवं ओडिसा राज्य सीमा तक अनेक वन बेरियरों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपस्थित कर्मचारियों को सुरक्षा के लिये कई तरह के निर्देश दिये।
इसके अलावा वन एवं वन्य प्राणियों की सुरक्षा के लिये वन अमला द्वारा किये जा रहे सतत प्रयास को जारी रखने तथा चुनाव तथा आदर्श आचार संहिता को देखते हुए सतर्क रहने एवं समस्त अवैध गतिविधियों की रोकथाम करने के लिये गश्त करने के लिये दिशा निर्देश दिये।
अनुपस्थिति कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस
सारंगढ़ वन मंडलाधिकारी के औचक निरीक्षण से लापरवाह कर्मचारियों के बीच भी हडकंप मच गया वहीं उन्होंने बेरियर पंजी का भी जांच किया। इस दौरान ड्यूटी में अनुपस्थित कर्मचारियों को स्पष्टीकरण एवं कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया। डीएफओ के इस औचक निरीक्षण की कार्रवाई आगे भी जारी रहने की बात कही जा रही है।