रायगढ़. सारंगढ़ जिले के गोमर्डा अभ्यारण्य में पिछले लंबे समय से 23 हाथियों की मौजूदगी है। यहां हाथियों का दल कभी एक जंगल से दूसरे जंगल में विचरण कर रहा है। ऐसे में विभाग के अधिकारी भी इस पर लगातार मानिटरिंग कर रहे हैं, तो हाथी ट्रैकर्स इन पर निगरानी रख रहे हैं। वहीं दूसरी ओर गोमर्डा अभ्यारण्य में इन दिनों पर्यटकों के भ्रमण पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। मंगलवार को हाथी दल गोमर्डा अभ्यारण्य के राठन जंगल ओर विचरण करने की जानकारी मिल रही है।
इस संबंध में विभागीय अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक गोमर्डा अभ्यारण्य के राठन में हाथियों का दल मौजूद है और उन पर लगातार निगरानी की जा रही है। ताकि किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हो सके। हांलाकि हाथी का यह दल बस्ती के करीब नहीं पहुंच रहा है। बल्कि एक जंगल से दूसरे जंगल में विचरण कर रहा है और आगे बढ़ने पर सुअरगुड़ा की ओर जाने की संभावना जतायी जा रही है। बताया जा रहा है कि गोमर्डा अभ्यारण्य काफी घना जंगल है और यहां कई प्रकार के वन्यप्राणी विचरण करते हैं।
ऐसे में यह जंगल हाथियों को भा रहा है। अभ्यारण्य में लगभग सप्ताह भर से पर्यटकों के भ्रमण पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है। जबकि आए दिन पर्यटक यहां भ्रमण के लिए आते थे, लेकिन किसी प्रकार की घटना घटित न हो जाए इस बात को ध्यान में रखते हुए पर्यटकों को अभ्यारण्य में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है।
लगातार कराई जा रही मुनादी
हाथियों का यह दल एक जंगल से दूसरे जंगल की ओर पहुंच रहा है। अभ्यारण्य के भीतर कई गांव भी हैं। ऐेसे में लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में मुनादी भी करायी जा रही है। ताकि कोई ग्रामीण जंगल की ओर न जाए। इसके अलावा हाथी से बचाव के उपाए भी बताए जा रहे हैं और विभाग के अधिकारी लगातार हाथियों की मानिटरिंग कर रहे हैं। पिछले लंबे समय से हाथियों का मुवमेंट सारंगढ़ जिले के अभ्यारण्य व सामान्य जंगल में है।
वर्सन
23 हाथियों का दल है और राठन क्षेत्र के जंगल में उनकी मौजूदगी है। ग्रामीण क्षेत्रों में मुनादी करायी जा रही है और लगातार इनकी मानिटरिंग की जा रही है। सुरक्षा को देखते हुए गोमर्डा अभ्यारण्य में करीब सप्ताह भर से पर्यटकों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया है।
राजू सिदार
वन परिक्षेत्र अधिकारी, गोमर्डा अभ्यारण्य