रायगढ़. स्थानीय ट्रक एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल द्वारा बीते दिवस रायगढ़ कलेक्टर कार्तिकेय गोयल से सौजन्य मुलाकात कर सीएमआर चावल के परिवहन बाबत ज्ञापन सौंपकर उन्हें उनका हक दिलाने की मांग की गई है।
कलेक्टर को दिए गए ज्ञापन में रायगढ़ ट्रक एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि विगत 30 सालों से उनके एसोसिएशन के ट्रकों द्वारा ही सीएमआर चावल का परिवहन किया जाता रहा है और वे ईमानदारी से शासन द्वारा दिए गए रैक के उठाव, सीएमआर चावल का परिवहन और प्राकृतिक आपदा के समय उन्हें दिए गए दायित्वों का पूरी निष्ठा और जिम्मेदारी से अनुपालन करते रहे है किन्तु इस साल स्थानीय राइस मिलर्स द्वारा उनके स्वाभाविक हक को छीनकर दूसरे राज्यों की ट्रकों से सीएमआर चावल का परिवहन कराया जा रहा है जो कि सरासर गलत कृत्य है क्योंकि सीएमआर चावल के परिवहन में प्रत्येक राज्य शासन द्वारा पहले अपने राज्यों की ट्रकों को प्राथमिकता दी जाती है लेकिन स्थानीय राइस मिलर्स द्वारा जानबूझकर उनके अधिकारों का हनन किया जा रहा है जिससे कि स्थानीय ट्रक एसोसिएशन से जुड़े 500 परिवारों के समक्ष गुजर बसर की समस्या खड़ी हो गई है।
ज्ञापन सौंपने गए प्रतिनिधिमंडल के पदाधिकारियों ने बताया कि कलेक्टर श्री गोयल ने उनकी समस्या को गंभीरता पूर्वक सुना है और उन्हें उम्मीद है वे जल्द ही संवेदनशीलता दिखाते हुए इस विषय में स्थानीय हितों को ध्यान में रखकर सकारात्मक निर्णय लेंगे।