Raigarh Nesw: कलेक्टर के बिना अनुमति अवकाश पर नहीं जायेंगे शासकीय अधिकारी/कर्मचारी, आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन करने के दिए निर्देश

Mohsin Khan
Mohsin Khan 1 Min Read

Raigarh Nesw: रायगढ़. भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा 16 मार्च को लोकसभा आम निर्वाचन-2024 की घोषणा की जा चुकी है। जिसके फलस्वरूप रायगढ़ जिले के 4 विधानसभाओं में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील होने के साथ ही लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र-02 रायगढ़ हेतु निर्वाचन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कार्तिकेया गोयल ने जिले में पदस्थ सभी अधिकारी-कर्मचारियों को आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन करने हेतु निर्देशित किया है।

उन्होंने अधिकारी-कर्मचारियों से कहा है कि कलेक्टर के अनुमति के बिना अवकाश पर प्रस्थान नहीं करेंगे तथा अपने निर्धारित मुख्यालय पर उपस्थित रहेंगे। निर्वाचन कार्य में उनकी आवश्यकता पडऩे पर अल्प सूचना में उन्हें उपस्थित होना होगा।

Share This Article
Leave a comment