
Raigarh News: रायगढ़. बुधवार की दोपहर एक किसान उठाईगिरी का शिकार हो गया। बाईक की डिक्की में बीस हजार रूपए उसने डाले ही थे कि मौका पाते ही अज्ञात आरोपी ने उसे पार कर दिया। घटना के बाद मामले की सूचना थाना में दी गई। जिसके बाद पुलिस आगे की जांच में जूट गई है। जल्द ही आरोपी को पकड़ लिए जाने की बात कही जा रही है।Raigarh News:
इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को घरघोड़ा में बाजार लगा हुआ था। हर बार की तरह चहल पहल थी। वहीं दोपहर करीब डेढ़ बजे के करीब ग्राम बैहामुड़ा में रहने वाला मोहित राम राठिया सेंट्रल बैंक के सामने उठाईगिरी का शिकार हो गया। बताया जा रहा है कि जैसे ही उसने अपनी बाईक की डिक्की में करीब बीस हजार रूपए रखा। तभी मौका पाते ही अज्ञात आरोपी ने उसे पार कर दिया।Raigarh News:
जब मामले की जानकारी उसे लगी तो तत्काल उसने घटना की सूचना थाना में दी। जहां पुलिस मामले की जांच में जूट गई है।Raigarh News:
इस मामले में घरघोड़ा थाना प्रभारी अमित तिवारी ने बताया कि सेंट्रल बैंक के सामने की घटना है। धान का करीब बीस हजार रूपए लेकर उसे किसान ने डिक्की में रखा था कि किसी ने पार कर दिया। आसपास के सीसीटीव्ही फूटेज खंखाले जा रहे हैं। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।Raigarh News: