Raigarh News: रायगढ़. तीन नाबालिगों ने मिलकर एक बालक की जमकर पिटाई कर दी। इससे उसकी मौत हो गई। हांलाकि इसकी पुष्टि पीएम रिपोर्ट आने के बाद होने की बात कही जा रही है। घटना के बाद मामले की सूचना पर पुलिस आगे की जांच में जूटी है। उक्त मामला धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र का है।
इस सबंध में मिली जानकारी के मुताबिक धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम गणेशपुर में रहने वाला राजू टोप्पो का 14 वर्षीय पुत्र राजकुमार टोप्पो का गांव में ही रहने वाले तीन अन्य नाबालिगों के साथ विवाद था। जहां करीब पांच से छह दिन पहले किसी कारण से उपजे विवाद में तीनों नाबालिगों ने मिलकर राजकुमार की लात घूसों से जमकर पिटाई कर दी। मारपीट की बाते राजकुमार ने अपने परिजनों को नहीं बतायी, लेकिन बाद में दर्द बढ़ जाने से उसे उपचार के लिए ले जाया गया। जहां सोमवार की सुबह उसकी मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि घटना के बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस तीनों नाबालिग से पूछताछ कर रही है। मामले में पीएम रिपोर्ट के बाद ही मौत की पुष्टि किए जाने की बात कही जा रही है। पुलिस ने बताया कि मृतक का तीनों नाबालिग के साथ पुराना विवाद था और पूर्व में भी उनके बीच मारपीट हुई थी। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आ रहा है कि राजकुमार टोप्पों से हाईट संबंधित किसी बात को लेकर विवाद उपजा था और हो सकता है उसी वजह से परेशान होकर तीनों नाबालिकों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी।
मामले में धरमजयगढ़ एसडीओपी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मारपीट का कारण पुरानी रंजिश हो सकता है। मामले में पूछताछ की जा रही है। पुलिस आगे की जांच कर रही है।