Raigarh News: किसानों के फसल को हाथियों ने किया चौपट, सप्ताह भर से हर रात पहुंच रहे हाथी, करीब तीन एकड़ फसल को अब तक किया नुकसान

Mohsin Khan
Mohsin Khan 2 Min Read

Raigarh News: रायगढ़. वन मंडल रायगढ़ का कई रेंज हाथी प्रभावित क्षेत्र है। जहां पिछले कुछ समय से अब खरसिया रेंज में भी हाथियों का विचरण देखा जा रहा है। बीती रात भी आठ हाथियों का दल खरसिया रेंज के बरगढ़ बीट के गांड़ापारा क्षेत्र में पहुंच गया और दो किसानों के फसल को चौपट कर दिया। वहीं सप्ताह भरा से इस क्षेत्र में हाथियों के द्वारा फसलों को नुकसान किया जा रहा है।

इस संबंध में विभागीय अमला से मिली जानकारी के मुताबिक बीती रात आठ हाथियों का दल गांढ़ापारा क्षेत्र के खेतों में पहुंचा और यहां भोला राठिया व सुरेन्द्र राठिया के खेतों में लगे फसलों को रौंदने लगे। कुछ फसलों को हाथियों ने खाया तो कुछ को अपने भारी भरकम पैरों के तले दबाकर चौपट कर दिया। मामले की जानकारी वन अमला को लगने पर उसे हाथी दल की मदद से खदेड़ने का प्रयास किया गया। जिससे हाथियों का दल वापस जंगल की चले गए। सुबह नुकसान का आंकलन विभाग द्वारा किया जा रहा है। वहीं बताया जा रहा है कि हाथियों के दल पर विभाग द्वारा निगरानी की जा रही है।

हर रात नुकसान कर रहे फसल
बरगढ़ बीट के परिसर रक्षक ने बताया कि पिछले करीब सप्ताह भर से हाथियों का दल यहां पहुंच रहा है और अब तक करीब आठ से नौ किसानों का लगभग तीन एकड़ फसल को हाथियों ने चौपट किया है। वहीं बताया जा रहा है कि इस आठ हाथियों के इस दल में तीन नर, तीन मादा, दो शावक शामिल हैं।

Share This Article
Leave a comment