Raigarh News: धूमधाम के साथ मनाया गया ईद का त्यौहार, गले लगाकर दी गई एक दूसरे को ईद की बधाई

Mohsin Khan
Mohsin Khan 2 Min Read

Raigarh News: रायगढ़. गुरूवार को शहर में मुस्लिम समुदाय के द्वारा ईद का त्यौहार बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। सुबह ईदगाह व मस्जिदों में निर्धारित समय पर ईद की नमाज अदा की गई और अमन चैन की दुआएं मांगी गई। साथ ही एक दूसरे को गले लगाकर ईद की बधाई दी गई।

विदित हो कि रमजान का माह शुरू होते ही मुस्लिम भाई बहनों के द्वारा पूरे महिने भर रोजा रखकर ईबादत की जा रही थी। एक माह रोजा रखने के बाद बुधवार की शाम को चांद का दीदार किया गया। जिसके बाद से ईद की बधाईयों का दौर भी शुरू हो गया। गुरूवार की सुबह घड़ी चौक स्थित ईदगाह में सुबह सात बजे व शाही ईदगाह चांदमारी में साढ़े आठ बजे ईद की नमाज अदा की गई।

हर किसी ने अमन चैन की दुआएं मांगी और एक दूसरे को गले लगाकर ईद की शुभकामनाएं दी। वहीं ईद पर्व में संेवाईयों का भी अपना अलग महत्व है। ऐसे में करीब पखवाड़े भर पहले से सेंवाईयों की दुकानें भी शहर व मुस्लिम मोहल्लों में सज गई थी। जहां ईद से पहले दिन जमकर सेंवाईंयो की बिक्री हुई और ईद में सेंवाईयों की मिठास से सभी के मुंह मीठे किए गए और गले लगाकर ईद की बधाईंया भी दी गई।

Share This Article
Leave a comment