Raigarh News: अग्नि सुरक्षा सप्ताह में दी गई कई महत्वपूर्ण जानकारियां, उद्योगों में कर्मचारियों को आग से बचाव के बताए जाएंगे उपाए, हर दिन होंगे अलग अलग कार्यक्रम

Mohsin Khan
Mohsin Khan 1 Min Read

Raigarh News: रायगढ़. नगर सेना रायगढ़ में 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक अग्नि सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा हैै। जिस अवसर पर रविवार को जिला अग्निशमन अधिकारी की उपस्थिति में नगर सेना के सैनिक एवं अग्निशमन कर्मियों द्वारा दो मिनट का मौन धारण कर सन् 1944 में शहीद अग्निशमन कर्मियों को श्रद्धाजंलि दी गई। इसके बाद अग्निसुरक्षा के बचाव के संबंध में सभी सैनिकों को जिसमें महिला सैनिको की भी उपस्थित थी उन्हें घरेलू एलपीजी गैस में आग लगने उनसे उसे कैसे बुझाया जाए इस संबंध में विस्तार से बताया गया।

जिला अग्निशमन अधिकारी के निर्देश पर यह अभियान 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक प्रतिदिन अग्निशमन विभाग द्वारा अग्नि के पाम्पलेट एवं बैनर पोस्टर वितरित कर चलाया जाएगा।

साथ ही विभिन्न कोई न कोई गतिविधियां की जाएगी। नगर के आस पास स्थित फैक्ट्रियों में वहां के कर्मचारियों को अग्नि के बचाव के संबंध में बताया जाएगा। इस दौरान बी कुजूर जिला अग्निशमन अधिकारी, अनिल वैद्य अग्निशमन अधिकारी, प्रमोद जोगी, विपिन खिलाको, सुमित केशरवानी सहित सभी कर्मचारी मौजूद थे।

Raigarh News:

Share This Article
Leave a comment