Sarangarh News: चाकू के हमला से युवक की मौत, माह भर में चाकूबाजी की यह दूसरी घटना

Mohsin Khan
Mohsin Khan 3 Min Read

Sarangarh News: सारंगढ़. सारंगढ़ मे फिर एक बार चाकूओ से गोदकर 28 वर्षीय युवक की हत्या हो गई है। इस संबंध में पुलिस सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार होटल श्री ओम के सामने पान दुकान का संचालक गोपेश आदित्य की उसके मोहल्ले मे ही रहने वाले शुभम आदित्य ने चाकूओ से हमला कर दिया जिसके बाद घायल अवस्था मे गोपेश को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अत्याधिक खून बहने के कारण से उसकी मौत हो गई। माह भर के भीतर चाकूओ से गोदकर हत्या का यह दूसरा मामला है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सारंगढ़ के पुराना मछली बाजार निवासी गोपाल आदित्य का पुत्र गोपेश आदित्य (28 वर्ष) स्थानीय होटल श्री ओम के सामने गोपेश पान पैलेस के नाम से पान दुकान का संचालन करता था। प्रतिदिन की भांति आज भी गोपेश दुकान खोला हुआ था तथा अपना कार्य कर रहा था। प्रत्यदर्शियों की माने तो रात लगभग 10 बजे उसके पास मोहल्ले मे ही रहने वाला शुभभ आदित्य आया और किसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस होने लगा। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो शुभम ने गोपेश आदित्य को दुकान पर ही मारपीट करना शुरू कर दिया और हाथापाई करते हुए उसको दुकान के बाहर ले आया।

जिसके बाद वहीं पर शुभम ने गोपेश पर चाकू से हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि गोपेश के सिर के पीछे ओर पीठ पर ताबडतोड़ हमला किया गया। जिसके बाद उसको वहीं पर छोड़कर शुभम वहां से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि इस घटना की सूचना पुलिस को तथा परिजनों को आसपास वालांे ने दिया। जिसके बाद परिजन घायल गोपेश को लेकर सारंगढ़ के शासकीय अस्पताल पहुंचे तथा प्रारंभिक ईलाज प्रारंभ हुआ।

वहीं दूसरी ओर पूरे घटना की जानकारी मिलने के बाद सारंगढ़ पुलिस भी मौके पर पहुंची तथा पूरी घटना का जानकारी लेने में लग गई। लगभग 11 बजे रात को इस चाकूबाजी मे बुरी तरह से घायल गोपेश आदित्य का बहुत ज्यादा खून बहने के कारण से उसकी मौत हो गई। वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद अस्पताल परिसर के बाहर शहरवासियो की भीड़ एकत्रित हो गई तथा देर रात तक भीड़ अस्पताल के बाहर थी। वहीं मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जूट गई है।

Share This Article
Leave a comment