Raigarh News: रायगढ़. शहर के हटरी चौक में गुरूवार की सुबह एक ट्रांसफार्मर में आग लगने से वहां की दो दुकानें, तीन मोटर सायकल आग की चपेट में आ गई। जिससे लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई। फायर ब्रिगेड व विद्युत विभाग की टीम के पहुंचने से पहले ही दो दुकानें तो पूरी तरह जल चुकी थी। वहीं एक घर के दीवार भी इसकी चपेट में आने से जर्जर हो गई थी। साथ ही साथ ट्रांसफार्मर के पास रखी तीन मोटर सायकल भी पूरी तरह जल गई।
भारी ट्रैफिक को रोककर फायर बिग्रेड की टीम ने इस आग पर घंटो बाद काबू पाया और विद्युत विभाग भी अब व्यवस्था को दुरूस्त करने में लगा हुआ है, लेकिन आसपास के व्यापारी वहां लगे ट्रांसफार्मर को लेकर मौके पर पहुंचे रायगढ़ विधायक व प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी से शिकायत करते नजर आये उनकी मांग थी कि इस जगह से ट्रांसफार्मर को हटाकर दूसरी जगह शिफ्ट किया जाए ताकि दोबारा इस प्रकार की घटना न घटे।
शहर के मध्य स्थित हटरी चौक इलाके में गुरूवार की सुबह उस वक्त अफरा-तफरी फैल गई। जब अचानक स्व. सेठ किरोड़ीमल के परिवार वाले घर के सामने लगे ट्रांसफार्मर लगे अचानक धू-धू करके जलने लगे और देखते ही देखते यह आग इतनी फैल गई कि वहां खड़ी मोटर सायकल, दुकान भी इसकी चपेट में आ गए। इतना ही नहीं स्व. सेठ किरोड़ीमल के रिश्तेदार का घर की एक दीवार भी जलने लगी। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड व विद्युत विभाग की टीम मौके पर पहुंची तब तक यह आग इतनी बढ़ चुकी थी कि लोग पास जाने से भी कतरा रहे थे और आग की चपटे करीब 20 फीट उपर तक पहुंच गई थी।
अचानक लगी इस ट्रांसफार्मर की आग से व्यापारियों में अफरा-तफरी का माहौल फैल गया था चूंकि गर्मी के समय चालू विद्युत व्यवस्था के बीच बिजली ट्रांसफार्मर में लगी आग से कोई बड़ी घटना हो सकती थी चूंकि बिजली ट्रांसफार्मर में तेल के चलते आग लगातार फैल रही थी। इसी बीच विद्युत विभाग ने लाइन काटने के बाद फायर बिग्रेड की टीम की मदद से इस आग पर काबू पाया।
मौके पर पहुंचे ओपी चौधरी
हटरी चौक व्यापारी संघ ने वहां पहुंचे रायगढ़ विधायक व प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी से मांग की है कि शहर के सबसे पुराने इलाके में लगे इस ट्रांसफार्मर में लगी आग की घटना को ध्यान में रखते हुए तत्काल इस जगह से उसे हटवाने के लिये विद्युत विभाग को दिशा निर्देश दें। चूंकि आगजनी की इस घटना से व्यापारी काफी दहशत में हंै और उनका नुकसान भी विद्युत विभाग द्वारा भरा जाये।
व्यापारियों ने की व्यवस्था सुधारने की मांग
इतना ही नहीं नाराज व्यापारियों ने ओपी चौधरी को कहा कि यहां चौक में पहले से ही ट्रैफिक व्यवस्था ट्रांसफार्मर के चलते प्रभावित होती है और घर व दुकान के पास लगे विद्युत ट्रांसफार्मर से फिर बड़ी घटना हो सकती है। इसके लिए वे प्रयास करें। व्यापारियों की बात सुनने के बाद ओपी चौधरी ने कहा कि वे हर संभव व्यापारियों को मदद करेंगे। साथ ही साथ विद्युत विभाग से चर्चा करने के बाद वैकल्पिक जगह खोजकर ट्रांसफार्मर को शिफ्टिंग कराने का भी प्रयास करेंगे।