Raigarh News: रायगढ़. देश की सबसे बडी श्रमिक संगठन राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ. जी संजीवा रेड्डी एवं राष्ट्रीय मजदूर कांगे्रस इंटक के बैनर तले इंटक के राष्ट्रीय महासचिव संजय सिंह के दिशा निर्देश अनुसार पूरे देश में मजदूर दिवस को विशेषकर श्रमिकों का सम्मान करते हुए मनाया गया। इसी के तहत रायगढ़ जिला इंटक ने जिलाध्यक्ष शाहनवाज खान के नेतृत्व में इंटक कार्यकर्ताओं ने संपूर्ण जिले में संगठित व असंगठित श्रमिकों के साथ मजदूर दिवस मनाया।
जिसके तहत औद्योगिक इकाई, रेल परिक्षेत्र, आटो चालक, वाहन चालकों के बीच पहुंचकर श्रमिकों को पुष्प माला पहनाकर और उनका सम्मान किया गया और उन्हें मिष्ठान खिलाकर उन्हें श्रमिक दिवस की बधाई दी गई। जिलाध्यक्ष शाहनवाज खान ने बताया कि पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में इंटक अपनी अहम भूमिका निभाते हुए श्रमिक हित पर कार्यरत है और श्रमिक सुरक्षा उनके अधिकार की लडाई निरंतर लड रही है।
शाहनवाज खान ने सभी श्रमिकों को पूर्ण रूप से आश्वासित किया कि उनकी लडाई निरंतर जारी रहेगी और इंटक सदैव उनकी रक्षा के लिये तत्पर रहेगी। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुखबिर सिंह, अजीम सैफी, बलविंदर सिंह, सलमान खान, टीआर पटेल, सीएम पाण्डेय, शक्तिधर पटेल, फिरोज खान समेत सैकडो की संख्या में कार्यकर्ताओं ने अनेक कार्यक्रम में शामिल रहे।