Raigarh News: रायगढ़. वन मंडल रायगढ़ के जंगल में कई वन्यप्राणी विचरण करते हैं। ऐसे में शिकारी भी कई जंगलो में सक्रिय हैं और मौका पाकर शिकार की घटना को अंजाम देते हैं। जहां वन अमला द्वारा भी अब मुखबिरों का जाल बिछा दिया गया है। ऐसे में गुरूवार को एक मुखबिर की सूचना पर वन अमला ने एक घर में दबिश दी और तेंदुआ के खाल के साथ एक पिस्टल बरामद किया है। मामले में वन्यप्राणी सरंक्षण के तहत अपराध कायम कर आगे की कार्रवाई जारी है।
इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक गुरूवार की दोपहर वन अमला को मुखबिर से सूचना मिली कि सत्तीगुड़ी चौक से आगे बैकुंठपुर शर्मा गली के एक घर में तेंदुआ का खाल है। जिसके बाद वन अमला की टीम हरकत में आ गई और पुलिस के साथ मुखबिर द्वारा बताए घर में दबिश दी। जहां उन्हें तेंदुआ का एक खाल व पिस्टल मिला। जिसे जब्त करते हुए मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
देखे वीडियो…👇👇👇👇
बताया जा रहा है कि आकाश वर्मा के घर में यह तेंदुआ का खाल रखा हुआ था। घर में आकाश वर्मा नहीं मिला, लेकिन उसके परिजनों से वन अमला ने पूछताछ की, तो उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं होने की बात कही। फिलहाल वन अमला द्वारा तेंदुआ का खाल व पिस्टल को जब्त कर मामले में वन्यप्राणी सरंक्षण अधिनियम के तहत अपराध कायम कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
जांच में और भी खुलासा की उम्मीद
बताया जा रहा है कि मामला चूंकि वन्यप्रणी से जुड़ा है। ऐसे में इस मामले पूछताछ करते हुए आगे की जांच की जायेगी। जब तेंदुआ खाल व पिस्टल बरामद हुआ है तो मामले में जांच के बाद और खुलासा हो सकते हैं।
वर्सन
वनमण्डलाधिकारी रायगढ़ के निर्देशानुसार मुखबिर से सूचना मिलने के बाद बैकुंठपुर शर्मा गली में रहने वाला आकाश वर्मा के नाम से सर्च वारंट जारी हुआ था। जिसके आधार पर घर की तलाशी ली गई। तलाशी में एक नग तेंदुआ की खाल, एक नग एयर पिस्टल, एक बुलेट का खोखा बरामद किया गया है। मामले में वन्यप्राणी अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
लीला पटेल
रेंजर रायगढ़ वन परिक्षेत्र