Raigarh News: रायगढ़. बोर्ड की परीक्षा के बाद उसके परिणाम का इंतजार होता है और गुरूवार को दसवीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया। जिसमें रायगढ़ जिले की दो बेटियों ने भी टाॅप टेन में जगह बनाने में सफलता हासिल की है। जिले के पुसौर ब्लाॅक के तेलीपाली में रहने वाली बबीता पटेल व नंदेली की करूणा केवर्त ने दसवीं में 97.17 प्रतिशत लाकर प्रदेश भर में दसवां स्थान प्राप्त किया है।
नंदेली रहने वाली करूणा केवर्त की माता केवरा केवर्त से जब उनकी सफलता को लेकर हमने चर्चा किया तो उन्होंने बताया कि करूणा पढ़ाई में शुरू से अच्छी रही है और करीब 10 से 12 घंटे करूणा पढ़ाई करती थी। इसी का नतीजा है कि उसने प्रदेश भर में टाॅप टेन में अपनी जगह बनाई है और परिवार से उसे काफी सपोर्ट भी मिलता है। करूणा के पिता प्रेमप्रकाश केवर्त किसान हैं और गांव में ही खेती किसानी करते हैं। करूणा की माता ने बताया कि उसने अभी आगे कुछ करने का सोचा नहीं है वह अभी पढ़ना चाहती है।
ज्यादा की थी उम्मीद
बबीता पटेल से जब हमने चर्चा किया तो उन्होंने बताया कि उनके पिता परमानंद पटेल किसान हैं और मां मोगरा पटेल गृहणी हैं। उसने बताया कि वे दो भाई बहन है। भाई छोटा है जो आठवीं कक्षा की पढ़ाई करेगा। टाॅप टेन में जगह बनाने के लिए बबीता करीब 5 से 6 घंटे पढ़ाई करती थी। उसने बताया कि आईएस बनने का सपना है और उसके लिए वे लगातार मेहनत करते रहेगी। बबीता का कहना है कि दसवी बोर्ड में ज्यादा की उम्मीद थी, लेकिन जो परसेंट आया है वह भी संतुष्टि देने लायक है।