Raigarh News: रायगढ़. छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला मुख्यालय स्थित इंदिरा नगर मोहल्ले में रहने वाला एक पुलिसकर्मी ने खुद की शासकीय रायफल से गोली मारकर जान लेने की कोशिश की। गंभीर रूप से घायल पुलिस जवान को निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां डाक्टरो ने उसकी हालत को देखते हुए तत्काल बिलासपुर अपोलो अस्पताल रिफर कर दिया है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस के आलाअधिकारियांे के साथ साथ पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल भी पहुंचे। खुद को गोली मारने वाले पुलिस जवान का नाम सन्नी मालाकार बताया जा रहा है।
इस पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल का कहना है कि प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आयी है कि पारिवारिक कारणों के कारण उसने खुद पर गोली चलायी है और पुलिस द्वारा उसके घर को सील कर मामले की जांच कर रही है।
उन्होंने बताया कि गोली उसके सीने के उपर लगी है और उसे यहां अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उसकी हालत अभी नाॅर्मल है जिसके कारण उसे बेहतर उपचार के लिए अपोलो भेजा गया है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभी तक जो जानकारी मिली है उसमें उक्त आरक्षक ने पारिवारिक कारणों से खुद को गोली मारी है और आगे की विवेचना जारी है। घर को सील कर दिया गया है और पूरी विवेचना के लिए आदेश दे दिया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह जवान पुलिस लाईन में बतौर आरक्षक के पद पर कार्यरत था। मामले की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है।