Raigarh News: रायगढ़. जिले के स्कूलों में ग्रीष्मकालीन आकवश के मद्देनजर समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में 25 मई दिन शनिवार को समर कैंप का एक दिवसीय आयोजन किया गया। जिसमें शासकीय हाई स्कूल रेगड़ा, शासकीय प्राथमिक शाला उरांवपारा रेगड़ा, शासकीय प्राथमिक शाला लोहारपारा रेगड़ा, शासकीय प्राथमिक शाला लामीदरहा, शासकीय माध्यमिक शाला रेगड़ा एवं शासकीय हाई स्कूल रेगड़ा के संयुक्त तत्वधान में समर कैंप का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर संकुल समन्यवक माधव सिंह एवं संकुल प्राचार्य शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल संबलपुरी के कुशल मार्गदशन में समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें आज शनिवार को हस्त कौशल के अंर्तगत कुम्हार के द्वारा बनाये जा रहे मिट्टी के बर्तनो का छात्रों द्वारा उत्साहवर्धक अवालोकन किया गया।
वहीं बच्चों द्वारा ड्राईंग प्रतियोगिता- बड़े उत्साहवर्धक पूरा किया गया। साथ ही रंगोली प्रतियोगिता- बच्चो के द्वारा मनमोहक रंगोली बनाई गई। पहाड़ा पठन का अभ्यास कराया गया। इस अवसर पर 2 प्रभारी शिक्षक संख्या 6 प्रधानपाठक व 3 ैडब् के सदस्य उपस्थित रहे।