Raigarh News: शाम ढलते ही मौसम ने ली करवट, झमाझाम बारिश से लोगों ने ली राहत

Mohsin Khan
Mohsin Khan 1 Min Read

Raigarh News: रायगढ़. गुरूवार की शाम होते ही मौसम ने एक बार फिर मौसम पूरी तरह बदल गया। तेज हवाओं के बाद बारिश शुरू हो गई। ऐसे में दिन भर की उमस भरी गर्मी से लोगों ने राहत की सांस ली है। मानसून ने दस्तक दे ही है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से मानसून का कोई असर देखने को नहीं मिल रहा था। शाम के समय भले ही हवाए चल रही थी, लेकिन सुबह के समय तेज धूप से लोग व्याकुल थे, पर गुरूवार की शाम एकाएक मौसम पूरी तरह बदल गया और तेज हवाओं के बाद झमाझाम बारिश शुरू हो गई।

अब यह भी माना जा रहा है कि लगातार बारिश होती है, तो गर्मी से पूरी तरह राहत मिल जाएगी। शाम करीब साढ़े चार बजे के बाद से मौसम में बदलाव हुआ और तेज हवाएं चलने लगी। इसके बाद गरज चमक के साथ बारिश भी शुरू हो गई। प्रारंभ में तो धीमी गति से बारिश शुरू हुई, पर धीरे धीरे झमाझम बारिश ने लोगों को याद दिला दिया कि अब मानसून आ चुका है।

Share This Article
Leave a comment