Raigarh News: रायगढ़. अनिल कुमार, कार्यकारी निदेशक (एनटीपीसी लारा) एवं श्रीमती अनुराधा शर्मा, अध्यक्षा (प्रेरिता महिला समिति) द्वारा एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम का शुभारंभ दिनांक 02 जुलाई 2024 को किया गया। विदित हो की इस पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण सुरक्षा के लिए एक पेड़ माँ के नाम लगाने के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को आह्वान किया था।
इस पर अमल करते हुए एनटीपीसी लारा ने वर्षा ऋतु की पहली फुहार के बाद वृक्षा रोपण अभियान शुरू किया है। आज कार्यकारी निदशक अनिल कुमार एवं प्रेरिता महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती अनुराधा शर्मा द्वारा प्रशासनिक भवन परिसर में वृक्षा रोपण किया। इसके साथ साथ परियोजना के आस पास भी पौधा रोपण कार्य भी किया गया है।
प्रधान मंत्री ने देश में सितम्बर तक 80 करोड़ एवं मार्च 2025 तक 140 करोड़ वृक्षा रोपण का लक्ष निर्धारित किया है। इस अवसर पर महाप्रबंधक राजीव रंजन, सभी विभागाध्यक्ष एवं प्रेरिता महिला समिति की सदस्याएं भी वृक्षा रोपण कर पर्यावरण सरंक्षण में अपनी सहभागिता दी। साथ ही लारा परियोजना से आस पास के ग्रामों मेन भी पौधरोपन का अभियान भी शुरू किया गया है।