Sarangarh News: रायगढ़. नवगठित सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के बरमकेला गोमर्डा रेंज के जंगल मंे करंट प्रवाहित तार बिछाकर वन्यप्राणी का शिकार करने का मामला सामने आया है। इस मामले में वन विभाग की टीम ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि बरमकेला रेंज के अंतर्गत आने वाले गोमर्डा अभ्यारण के जंगल में 10 अगस्त को कुछ शिकारियों के द्वारा वन्यप्राणियों के शिकार के लिए 11 हजार केवी करंट तार बिछाया था।
जिसके संपर्क मंे आने से एक बायसन घायल हो गया। इस घटना की जानकारी वन विभाग की टीम को मुखबिर से मिलने के बाद तत्काल वन अमला ने घायल बायसन को ढूंढ़कर उसका उपचार शुरू कर दिया और आरोपियों को तार निकालते हुए मौके से गिरफ्तार कर लिया। दूसरी ओर घायल बायसन का उपचार चल रहा था, लेकिन करीब चार से पांच दिनों के बाद उसकी मौत हो गई।
मामले में वन अमला ने आरोपी खम्हारपाली निवासी अस्सी निषाद निवासी, खीरसागर निषाद, पीताम्बर निषाद के अलावा नवापाली का रहने वाला देवसिंह बरिहा को पकड़ा है और उसके पास से शिकार में उपयोग किए जाने वाला जेआई तार व टांगी को जब्त किया है। आरोपियों के खिलाफ वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा अपराध दर्ज कर चारो आरोपियों को जेल दाखिल करा दिया है। इस मामले में आरोपियों को पकड़ने में गोमर्डा रेंजर सुरेन्द्र अजय व उनकी टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।