Raigarh News: रायगढ़. इंडियन डेंटल एसोसिएशन (आईडीए) रायगढ़ शाखा ने समाज सेवा के तहत एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। यह शिविर उम्मीद स्कूल में आयोजित किया गया, जहां विशेष बच्चों को दंत स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया और उनकी निशुल्क जांच की गई।
शिविर में बच्चों के दांतों की सफाई, और सामान्य दंत समस्याओं की जांच की गई। आईडीए टीम ने बच्चों को सही तरीके से ब्रश करने और दांतों की देखभाल के उपाय भी सिखाए।

“हमारा उद्देश्य विशेष बच्चों को दंत स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और उन्हें आवश्यक देखभाल प्रदान करना है। हम आगे भी ऐसे शिविरों का आयोजन करते रहेंगे।” स्कूल प्रबंधन ने आईडीए टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह पहल बच्चों के लिए अत्यंत लाभदायक रही। शिविर के अंत में बच्चों को टूथब्रश और पेस्ट के किट भी वितरित किए गए।
विश्व मुख स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर इंडियन डेंटल एसोसिएशन रायगढ़ की टीम से अध्यक्ष डॉ राकेश जायसवाल, कोषाध्यक्ष डॉ भूपेंद्र पटेल, डॉ स्नेहा चेतावनी, डॉ जयश्री पटेल, डॉ अंकित अवस्थी, डॉ नेहा अग्रवाल व डॉ विवेक उपाध्याय मौजूद थे।

