सुरजपुर। नशीले इंजेक्शन और टेबलेट के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। सरगुजा संभागीय आबकारी उड़नदस्ता की टीम ने एक बार फिर से भारी मात्रा में नशीला इंजेक्शन रखकर बेच रहे आरोपी को गिरफ्तार करके जेल के सलाखों के पीछे पहुंचाया है। एक के बाद एक हो रही बड़ी कार्रवाई के बाद नशे के सौदागारों में हडकंप भी मचा हुआ है।
संभागीय आबकारी उड़नदस्ता संभाग सरगुजा की टीम कि नशे के सौदागरो पर ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में आज उड़न दस्ता टीम ने जिला सूरजपुर में बड़ी कार्यवाही की है । सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि चंद्रेली निवासी रामबरत रवि अपने घर में भारी मात्रा में नशीला इंजेक्शन रखकर बेच रहा है तत्काल रामबरत के घर दबिश दी गई रामबरत के घर पहुंचने पर वह एक झोला लेकर घर से निकलकर भागने लगा जिसे दौड़ा कर पकड़ा गया । उसके द्वारा पकड़े गए झोले की तलाशी लेने पर उसमें 100 नग REXOGESIC INJECTION तथा 100 नग AVIL INJECTION बरामद हुआ। आरोपी को एनडीपीएस एक्ट की धारा 22 C के तहत गिरफ्तार कर आज ही माननीय न्यायालय प्रतापपुर में रिमांड के लिए प्रस्तुत किया गया जहां से जेल दाखिल का आदेश प्राप्त हुआ।
सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता की नशीले इंजेक्शन के विक्रेताओं पर ताबड़तोड़ कार्रवाई से पूरे सरगुजा संभाग में नशे के सौदागरो में हड़कंप मचा हुआ है, यह पिछले कुछ महीनो में नशीले इंजेक्शन विक्रेताओं पर 26 वीं बड़ी कार्रवाई है।
उक्त कार्यवाही सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के द्वारा की गई। आबकारी उपनिरीक्षक तेजराम केहरी, मुख्य आरक्षक कुमारु राम, रमेश दुबे, अशोक सोनी नगर सैनिक गणेश पांडे,रणविजय सिंह एवं महिला सैनिक अंजू एक्का की कार्यवाही में सराहनीय भूमिका रही।
आबकारी उड़नदस्ता की ताबड़तोड़ कार्रवाई से सरगुजा संभाग में मचा हडकंप, एक और नशे के सौदागार को भेजा गया जेल
Leave a comment
Leave a comment

