सरगुजा । नशे के खिलाफ संभागीय आबकारी उड़नदस्ता टीम की कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में एक बार फिर से प्रतिबंधित कफ सिरफ के सप्लायरों को सरगुजा संभाग की टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास 140 नग कफ सिरफ बरामद कर एनडीपीएस एक्ट की धारा में जेल दाखिल करा दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार संभागीय आबकारी उड़नदस्ता संभाग सरगुजा की टीम कि नशे के सौदागरो पर ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में आज एक बार फिर से उड़नदस्ता टीम ने बलरामपुर जिले के रामानुजगंज में दो बड़े कफ सिरप सप्लायर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता को मुखबिर से सूचना मिली थी कि पलटन घाट क्षेत्र में दो कफ सिरप सप्लायर सरफराज अंसारी और राहुल गुप्ता बड़ी मात्रा में कफ सिरप का डीलिंग करने वाले हैं। इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता ने घेराबंदी करते हुए एक साथ राहुल गुप्ता और सरफराज अंसारी दोनों को पलटन घाट के रास्ते में पकड़ा।
राहुल गुप्ता की होंडा एक्टिवा क्रमांक सीजी 30 जी 7112 की तलाशी लेने पर एक बोरे से 80 नग ONEREX COUGH SYRUP बरामद हुआ तथा सरफराज अंसारी की प्लैटिना बाइक सीजी 15 सीएफ 8374 पर रखे बोरी की तलाशी लेने पर 60 नग ONEREX COUGH SYRUP बरामद हुआ। जिसके बाद दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 सी के तहत गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपियों ने पूछताछ में बताया की प्रतिबंधित कफ सिरप की सप्लाई वार्ड क्रमांक 3 रामानुजगंज में रहने वाले प्रवीण कश्यप ने किया था, फिर आरोपी राहुल गुप्ता के द्वारा प्रवीण कश्यप को बकाया पैसा देने के लिए फोन करके बुलाया गया और प्रवीण कश्यप को भी उन दोनों आरोपियों को कफ सिरप सप्लाई करने के आरोप में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21ब एवं 29 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया। आज ही उक्त तीनों आरोपियों को माननीय न्यायालय रामानुजगंज में रिमांड के लिए प्रस्तुत किया गया जहां से जेल दाखिल का आदेश प्राप्त हुआ।
नशे के सौदागरों पर रखी जा रही नजर
सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता की कार्यवाही से नशे के सौदागरो में हड़कंप मचा हुआ है। रंजीत गुप्ता ने बताया कि जिला सरगुजा के अधिकतम नशे के सौदागरों को जेल डालने के बाद अब उनकी नजर बलरामपुर जिले के नशे के सौदागरों पर है। उन्होंने यह भी कहा कि नशे का कारोबार करने वाले किसी भी शख्स को बक्शा नही जाएगा, एक-एक करके नशे को सौदागरो के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेजा जाएगा।
इनकी रही प्रमुख भूमिका
उक्त दोनो कार्यवाही सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के द्वारा की गई। साथ मेॅ आबकारी उपनिरीक्षक तेजराम केहरी, मुख्य आरक्षक अशोक सोनी नगर सैनिक गणेश पांडे,रणविजय सिंह एवं महिला सैनिक अंजू एक्का की कार्यवाही में सराहनीय भूमिका रही।

