रायगढ़ । बाल दिवस के अवसर पर अदाणी फाउंडेशन ने शिक्षा को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए चितवाही पंचायत स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में स्कूल फर्नीचर वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम के तहत विद्यालय को आवश्यक फर्नीचर प्रदान किया गया, जिससे कुल 387 छात्र लाभान्वित हुए।
इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाना और बच्चों को विद्यालय आने के लिए प्रेरित करना था। फर्नीचर जैसी मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता से बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ा है और शिक्षा के प्रति उनकी रुचि भी बढ़ी है।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों के रूप में श्री बंशीधर चौधरी (जिला पंचायत अध्यक्ष), श्री यादलाल नायक (शाला अध्यक्ष), श्री अरुण राय (पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष), श्री सरोज बहेरा (भाजपा मंडल अध्यक्ष, रोडोपाली), श्री गंगाराम पोर्ते (सरपंच, चितवाही), श्री भरत पंडा (व्यवस्थापक), श्री सीताराम सिदार एवं श्री रमेश नायक (गणमान्य नागरिक), तथा श्रीमती मधुलता शर्मा (प्रधान प्राचार्य, सरस्वती शिशु मंदिर, चितवाही) उपस्थित रहे।
स्थानीय शिक्षकों ने अदाणी फाउंडेशन की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की सहयोगात्मक गतिविधियाँ बच्चों के मनोबल को ऊँचा करती हैं और शिक्षा के प्रति सकारात्मक वातावरण निर्मित करती हैं।
इस कार्यक्रम का सफल आयोजन अदाणी समूह तमनार से श्री सतीष कटारिया, महाजेनको से श्री चंद्रकांत बाले एवं श्री अतुल तोसरे, तथा अदाणी समूह की भूमि विभाग एवं सीएसआर टीम के सहयोग से संपन्न हुआ।

