रायगढ़. मंगलवार की सुबह थाना कोतवाली में स्थानीय महिला आकर थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शनिप रात्रे को उसके 27 वर्षीय बेटे का करीब 3 वर्षों से मानसिक स्थिति सही नहीं होने की जानकारी देकर बताई कि उसका लड़का इस अवस्था में कई लोगों से विवाद झगड़ा कर चुका है, उसका ईलाज कराने में सहयोग करें । थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक द्वारा महिला की बातों को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में मामला लाये जिनके निर्देशन पर टीआई कोतवाली द्वारा युवक का स्थानीय डॉक्टर से परीक्षण कराकर माननीय सीजेएम कोर्ट रायगढ़ में युवक के मानसिक स्थिति अस्वस्थ होना दर्शाते हुए आवश्यक उपचार के लिए मानसिक उपचार केंद्र सेन्दरी प्रेषित किए जाने हेतु निवेदन किया गया । थाना कोतवाली के प्रतिवेदन पर माननीय न्यायाधीश द्वारा युवक को आवश्यक उपचार के लिए कोतवाली पुलिस के सुपुर्द किया गया जिसे थाना कोतवाली के आरक्षक रंजीत भगत द्वारा राज्य मानसिक चिकित्सालय सेंदरी बिलासपुर अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया है ।