रायगढ़. यूं तो रायगढ़ रेलवे स्टेशन को ए ग्रेड का दर्जा मिला हुआ है, लेकिन यहां सुविधा और सुरक्षा का अब भी अभाव है। शाम ढलने के बाद स्टेषन के प्रतिक्षालय में असामाजित तत्वों का जमावड़ा लगता है। रात में अक्सर यहां केयर टेकर नहीं होते हैं और इसका फायदा असामाजिक प्रवृत्ति से जुड़े लोग उठाते हैं। पिछले लंबे समय से इस तरह की स्थिति देखी जाती है, लेकिन रेलवे के स्थानीय अधिकारी इसे लेकर कोई गंभीर नहीं हैं और शिकायत नहीं मिलने की बात कहकर अपने कर्तव्यों से इत्तीश्री कर लेते हैं।
प्लेटफार्म नंबर वन में यात्री प्रतिक्षालय हैं। यहां प्रतिक्षालय में दिन में सुरक्षा और देखरेख के लिए केयरटेकर होते हैं, पर शाम ढलने के बाद कोई नहीं होता। ऐसे में इसका फायदा कुछ आटो चालक से लेकर असामाजिक प्रवृत्ति से जुड़े लोग उठाते हैं। वे मौका पाकर प्रतिक्षालय में पहुंचते हैं और चोरी छिपे पीकर यहां खाली बोतल और अन्य सामान को फेंक देते हैं। सुबह जब केयर टेकर अपने काम पर पहुंचते हैं, तो उन्हें इसकी जानकारी होती है। ऐसे में अब वे किसी से इसकी शिकायत भी नहीं कर पाते हंै। हर दिन यहां शराब की खाली शीशी देखी जाती है। यही नहीं रात में सुरक्षा का भी अभाव देखा जाता है और इसी वजह से पूर्व में रात के समय प्रतिक्षालय से मोबाईल चोरी जैसी घटनाएं भी सूनने को मिल चुकी है। ऐसा नहीं की इसकी जानकारी रेलवे के अधिकारियों को नहीं है, लेकिन इसके बाद भी इस ओर गंभीरता से कदम नहीं उठाया जाता है।
तीसरी आंख का नहीं पहरा
सूत्रों ने बताया कि प्रतिक्षालय में सीसीटीव्ही तक नहीं लगाया गया है। इसके लिए पूर्व में कनेक्षन जरूर खींचा गया है, पर कैमरा आज तक नहीं लग सका। ऐसे में रात के यहां केयर टेकर और सीसीटीव्ही नहीं होने से असामाजिक तत्वों का अक्सर जमावड़ा लगा होता है। यह भी माना जा रहा है कि अगर यही हाल रहा तो कोई बड़ी घटना घटने से इंकार नहीं किया जा सकता।
वर्सन
रायगढ़ रेलवे स्टेशन के प्रतिक्षालय में सीसीटीव्ही कैमरा और रात के समय केयर टेकर होने चाहिए। ताकि बाहर से आने वाले यात्री जो यहां ट्रेनों के इंतजार में होते हैं वे खुद को सुरक्षित महसूस कर सके। इस मामले से रेलवे के अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा और उचित कार्रवाई की जाएगी।
दिबेश सोलंकी
सदस्य, रेलवे उपभोक्ता सलाहाकार समिति