रायगढ़. देश में सरकारी दस्तावेजों को पारदर्शी नियमोँ में लाने के लिये कांग्रेस पार्टी की यूपीए सरकार ने सन 2005 में सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 को लागू किया और भारत के हर नागरिक को इसके तहत जानकारी लेने का अधिकार दिया जिसके लिये अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश में प्रत्येक जिले में इसका गठन किया जा रहा है।
इसी कड़ी में रायगढ़ के अधिवक्ता जय जायसवाल को छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के आर टी आई प्रकोष्ठ के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नितिन राजीव सिन्हा को द्वारा रायगढ़ के लोकसभा प्रभारी सी. अनिल की अनुशंसा पर आर टी आई कांग्रेस के रायगढ़ जिला अध्यक्ष के पद पर नियुक्त गया है।कांग्रेस सरकार भूपेश बघेल जी के जनहितैसी कार्यों को जनता तक समझाने एवं जनता की समस्या को सरकार तक पहुंचाने की जिम्मेदारी जय जायसवाल को रायगढ़ जिले में दी गई।
कांग्रेस आरटीआई प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष पद पर युवा अधिवक्ता जय जायसवाल की नियुक्ति होने पर वरिष्ठ अधिवक्ताओं में लालमणी त्रिपाठी, मंजू होता, राजकुमार उपाध्याय, अमित शर्मा,रवि जायसवाल, कु सीमा,आरती,रामकुमार थवाईत,अरुण,राजेश,बंटी,केदार,सन्नी गुप्ता,लालबहादुर,अंकित अग्रवाल, आदि ने उज्ज्वल भविष्य की कामना की है और कांग्रेसियों में छत्तीसगढ़ शासन के कृषक कल्याण परिषद के सदस्य नगेन्द्र नेगी,संतोष राय, सतपाल बग्गा,पूर्व महापौर जेठूराम मनहर,प्रदीप मिश्रा,भुवाल शुक्ला,यतीश गांधी,कुलदीप नरसिंग, विद्या देवांगन,गौरांग अधिकारी,कौशिक भौमिक,गणेश घोरे,सूरज उपाध्याय,रानी चौहान,गीता सतनामी और अनिल अग्रवाल-चिकू आदि ने बधाई दी है।
जय जयसवाल बने जिले के आर टी आई जिला कांग्रेस अध्यक्ष
Leave a comment
Leave a comment