रायगढ़. शहर की सड़कों का बुरा हाल था। ऐसे में अब नगर निगम द्वारा सड़कों का सुधार शुरू किया गया है। कई सड़कों में काम हो गया, तो कुछ में चल रहा है। ऐसे में बात अगर हम पुराने मरीन ड्राईव यानि बेलादुला खर्राघाट की ओर जाने वाले मरीन ड्राईव की करे तो यह सड़क अब भी व्यवस्थित नहीं हो सका है। मरीन ड्राईव में सड़क का निर्माण तो हो गया, लेकिन इसके एक ओर बना फुटपाथ अब पूरी तरह से टूट चुका है। बताया जा रहा है कि करीब एक करोड़ साठ लाख की लागत से सड़क का निर्माण तो हो गया, पर अब तक फूटपाथ नहीं बन सका है। ऐसे में इसमें लोगों को आने जाने में परेशानियां भी हो रही है। सड़क के दोनों ओर काफी अव्यस्थित है। ऐसे में हर किसी को यह सड़क रास नहीं आ रहा है।
नहीं बढ़ सकी रौनक
केलो तट के किनारे इस मरीन ड्राईव को बनाने के बाद यह सोचा गया था कि यह रोड भी चहल पहल से भरा होगा, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। रात में जहां अक्सर शराबियों का जमावड़ा होता है तो पर्याप्त मात्रा में स्ट्रीट लाईट नहीं होने से शाम ढलते ही इस मरीन ड्राईव में अंधेरा भी छा जाता है। ऐसे में इस मरीन ड्राईव की रौनक अब तक नहीं बढ़ सकी है।
वर्सन
करीब एक करोड़ साठ लाख की लागत से खर्राघाट की ओर जाने वाली मरीन ड्राईव में सड़क का निर्माण पूरा हो चुका है। फूटपाथ का भी निर्माण जल्द पूरा कर इसे व्यस्थित कर दिया जाएगा। हांलाकि लोग आना जाना अब शुरू कर चुके हैं।
विकास ठेठवार
एमआईसी सदस्य, प्रभारी लोक निर्माण विभाग