रायगढ़. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने आज दोपहर 10 वीं और 12 वीं की परीक्षा परिणाम जारी कर दिए। जिसमें रायगढ़ की छात्राओं ने बाजी मारी है और मेरिट में स्थान बनाया है। कक्षा 12 वीं में अभिनव विद्या मंदिर हायर सेकेण्डरी स्कूल पुसौर, रायगढ़ की छात्रा कु.विधि भोसले पूरे प्रदेश में अव्वल रही। वे 98.20 प्रतिशत अंकों के साथ स्टेट टॉपर बनीं। ऐसे में उनके घर बधाई देने वालो का तांता लग गया। जहां भाजपा के जिला मंत्री विलिस गुप्ता भी टॉपर छात्रा को बधाई देने उनके घर पहुंचे। इस दौरान छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने भी जिला मंत्री विलिस गुप्ता के मोबाइल के माध्यम से 12वीं की छत्तीसगढ़ टॉपर पुसौर की बेटी विधि भोसले को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी है।