रायगढ़. रायगढ़ शहर के निगम क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 26 की होनहार बेटी स्मिता डनसेना पिता स्व.सदानंद डनसेना जी ने अटल बिहारी बाजपेई विश्वविद्यालय के सत्र 2022-23 में बैचलर ऑफ आर्ट्स/लॉ में प्रथम स्थान आकर स्वर्ण पदक हासिल किया है। शहर की होनहार बेटी स्मिता डनसेना को उनकी शानदार सफलता की बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए भाजपा जिला उपाध्यक्ष विकास केडिया ने कहा कि बेटी स्मिता ने अपनी स्वर्णिम सफलता से पूरे प्रदेश में रायगढ़ जिले को गौरावंतित किया है और रायगढ़ के मान सम्मान को बढ़ाया है।
आगे भाजपा नेता श्री केडिया ने कहा कि बेटी स्मिता डनसेना की ये चमकीली कामयाबी रायगढ़ के दूसरे छात्रों विशेषकर छात्राओं के लिए प्रेरणा पुंज के रूप उन्हें शिक्षा एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहतर परिणाम हासिल करने हेतु सदैव प्रेरित करने का कार्य करेगी।