रायगढ़. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बेरोजगारी भत्ते के तृतीय किश्त के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण)के हितग्राहियों को राशि जारी की। उच्च शिक्षामंत्री श्री उमेश पटेल भी इस दौरान उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के युवाओं को रोजगार और स्व-रोजगार के ज्यादा से ज्यादा अवसर उपलब्ध कराना चाहती है। इस उद्देश्य से जहां शासकीय नौकरियों में बड़ी संख्या में भर्तियां की जा रही हैं, वहीं युवाओं को आर्थिक संबल प्रदान करने के लिए बेरोजगारी भत्ता प्रदान किया जा रहा है। इसके साथ ही साथ युवाओं को रोजगार और स्व-रोजगार के लिए तैयार करने के उद्देश्य से कौशल विकास का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षित योजाओं को रोजगार से जोडऩे का काम भी साथ-साथ चल रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के पिछले दस वर्षों में जुड़े नये हितग्राहियों को आवास उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार केन्द्र से आग्रह करेगी, यदि केन्द्र से अनुमति नहीं मिलती है, तो राज्य सरकार अपने बलबूते नये हितग्राहियों को आवास उपलब्ध कराने के लिए योजना बनाएगी।
उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने इस मौके पर कहा कि राज्य सरकार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में बेरोजगारों को रोजगार के अधिक से अधिक मौके उपलब्ध कराने के लिए लगातार कार्य कर रही हैं। भर्तियों के लिए वेकेंसी जारी करने के साथ ही बेरोजगारी भत्ता प्रदान किया का रहा है। जिससे युवाओं को आर्थिक सहयोग मिले। रायगढ़ जिला मुख्यालय से विधायक रायगढ़ प्रकाश नायक, अध्यक्ष जिला पंचायत निराकार पटेल, जिला पंचायत सदस्य अवध राम पटेल व श्रीमती संगीता गुप्ता, श्रीमती संतोषी राठिया, अध्यक्ष जनपद पंचायत रायगढ़ मेहत्तर राम उराव, कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा, सीईओ जिला पंचायत जितेन्दर यादव सहित योजना से लाभान्वित हितग्राही व अधिकारी-कर्मचारी वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से जुड़े रहे।
पीएम आवास योजना की किश्त हुई जारी
रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़, घरघोड़ा, खरसिया, लैलूंगा, पुसौर, रायगढ़ एवं तमनार तथा सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के सारंगढ़ एवं बरमकेला के कुल 2677 हितग्राहियों को 8 करोड़ 21 लाख 94 हजार रुपये जारी किए गए है। जिसमें हितग्राहियों को अलग-अलग स्तर के आधार पर प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ किश्त जारी की गई है। कलेक्टोरेट सभाकक्ष में विधायक प्रकाश नायक व जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल ने पीएम आवास योजना (ग्रामीण)के हितग्राहियों को प्रमाण-पत्र सौंपा। जिनमें ग्राम-बड़े हल्दी की सुचित्रा पण्डा, तेतला की श्रीमती दुरपति एवं भातपुर की श्रीमती उषा पटेल, ग्राम-लोहरसिंह की श्रीमती पुष्पलता एवं श्रीमती सेतमति डेनजारे, ग्राम-कलमी के छोटेलाल एवं ग्राम-पंडरीपानी (पश्चिम)के कन्हैया लाल खडिय़ा शामिल रहे।
इनको मिले ऑफर लेटर
रायगढ़ जिले में बेरोजगारी भत्ता प्राप्त एवं गैर भत्ता प्राप्त हितग्राहियों को आज ऑफर लेटर दिया गया। इनमें मिलाप पटेल, युगल किशोर पटेल, माधवी, ज्योति भारती, ओम प्रकाश पटेल, गुरूवारी, देवेन्द्र जांगड़े, शिवम कुमार सिदार, मनीष कुमार साव, सुकेश कुमार, अमृता यादव, अजीत कुमार द्विवेदी एवं अभिलाष दास शामिल थे। ये सभी लोग बेरोजगारी भत्ता प्राप्त कर रहे है। जिनका निजी संस्थान में विभिन्न अलग-अलग पदों पर भर्ती हेतु उन्हें ऑफर लेटर सौंपा गया है।
युवाओं ने मुख्यमंत्री का जताया आभार
बेरोजगारी भत्ता प्राप्त कर रहे युवाओं को रोजगार से जोडऩे की पहल की जा रही है। इस कड़ी में रायगढ़ के मिलाप पटेल जिन्हें मेसर्स चैतन्य फिन क्रेडिट प्रा.लिमिटेड रायगढ़ में कस्टमर रिलेशनशिप एक्जीक्यूटिव के पद पर नियुक्ति मिली। उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि बेरोजगार युवाओं को भत्ते के साथ रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में शासन द्वारा की जा रही समन्वित पहल अत्यंत सराहनीय है। उन्होंने कहा कि इससे लोगों को आर्थिक सहायता मिलने के साथ रोजगार के अवसर मिल रहे है। इसी प्रकार माधवी जिन्हें आईकानिक कम्प्यूटर एंड मल्टी एजुकेशन में कम्प्यूटर फेकल्टीक के पद पर नियुक्ति मिली। उन्होंने भी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के समक्ष अपनी बात रखते उनके प्रति आभार जताया।