Raigarh News: रायगढ़. वन व वन्यप्राणी हमारे जीवन में अहम भूमिका रखते हैं और यही कारण है की हर साल 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक वन्यप्राणी संरक्षण सप्ताह मनाया जाता है। ताकि लोगों को इनके प्रति जागरूक किया जाया। चूंकि इस बार सारंगढ़ बिलाईगढ़ नवीन जिला बना है। ऐसे में सारंगढ़ वन मंडल में वन्यप्राणी संरक्षण सप्ताह बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया। दो अक्टूबर से आठ अक्टूबर तक सारंगढ़ के सभी रेंज में कई तरह के आयोजन हुए, लेकिन गोमार्डा अभ्यारण्य क्षेत्र में विशेष रूप से लोगों को वन व वन्यप्राणियों के प्रति जागरूक किया गया।
विभागीय अधिकारियों ने बताया की दो अक्टूबर को NBA के द्वारा हाथी मानव संघर्ष कम करने के लिए कार्यशाला एवं हाथी ट्रैकिंग प्रशिक्षण तथा स्वच्छता सप्ताह की शुरुआत की गई। साथ ही सभी ऑफिसों एवं आवासीय परिसर का साफ सफाई किया गया। तीन अक्टूबर को ग्रामवासियों से मानव वन्यप्राणी द्वंद कम करने संबंधी परिचर्चा एवं गाँवों में रैली का आयोजन हुआ।
इसके अलावा चार, पांच और छह अक्टूबर को सारंगढ़-बिलाईगढ़ वनमंडल के लगभग सभी स्कूलों एवं महाविद्यालयों में वन्यप्राणी संरक्षण एवं जलवायु परिवर्तन संबंधी चर्चा एवं वीडियो (प्रोजेक्टर द्वारा) फिल्म का मंचन किया गया। साथ अक्टूबर को तेंदूद्वार से खपान जलप्रपात तक ट्रेकिंग बर्ड वाचिंग ट्री कार्यक्रम रखा गया था। इसके बाद वन्यप्राणी संरक्षण सप्ताह के अंतिम दिन रैली निकाली गई और पुरस्कार वितरण वितरण किया गया।
गोमार्डा अभ्यारण्य में विशेष जागरूकता कार्यक्रम
सारंगढ़ वन मंडल अंतर्गत गोमार्डा अभ्यारण्य में घने जंगल व काफी संख्या में वन्यप्राणी पाए जाते हैं, लेकिन जंगल आसपास गांव भी बसे हैं। ऐसे में अभ्यारण्य क्षेत्र में जागरूकता कार्यक्रम को जायदा जोर दिया गया। गांव तक पहुंच कर वनकर्मी ग्रामीणों को वन व वन्यप्राणियों के प्रति कई तरह की जानकारी देते हुए उन्हें जागरूक किए। ग्रामीणों ने भी विभाग के इन कार्यक्रमों की जमकर सरहना की।
वर्सन
सारंगढ़ वन मंडल के गोमार्डा अभ्यारण्य व सभी रेंज में वन्यप्राणी संरक्षण सप्ताह मनाया गया। पूरे सप्ताह भर कई तरह के कार्यक्रम हुए और लोगों को वन व वन्यप्राणियों के प्रति जागरूक किया गया।
गणेश यू आर
वन मंडलाधिकारी, सारंगढ़ बिलाईगढ वन मंडल