Raigarh News: रायगढ़. जिला मुख्यालय के रायगढ़ वन परिक्षेत्र में दो अक्टूबर से शुरू होने वाले वन्यप्राणी सरंक्षण सप्ताह को रेंज के अधिकारियों ने भुला दिया था। जिसका खबर प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया गया। जहां खबर का असर हुआ कि नौ अक्टूबर को बंगुरसिया के स्कूल में निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन करते हुए ग्रामीणों को वन व वन्यप्राणियों के प्रति जागरूक किया गया।
इस संबंध में विभागीय अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार नौ अक्टूबर को रायगढ़ रेंज के वनकर्मियों द्वारा ग्राम बंगुरसिया के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में वन एवं वन्यप्राणी संरक्षण के संबंध में निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया एवं लोगों को वन व वन्यप्राणियों के प्रति जागरूक किया गया।
इसमें स्कूली बच्चों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और अपनी चित्रकला के माध्यम से वनों को सुरक्षित रखने के कई संदेश दिए गए। स्कूली बच्चों में भी इस दौरान काफी उत्साह देखा गया।