रायगढ़। कभी रायगढ़ रेंज में शिकारियों की भनक भी नहीं होती थी और इंदिरा विहार तक बड़े ही आसानी से चीतल व हिरण सहित अन्य वन्यप्राणियों को देखा जाता था, लेकिन पिछले कुछ सालों से लापरवाह अधिकारियों की वजह से शिकारियों की मौज हो चुकी है। आज भी नवागांव में एक जंगली सुअर के शिकार की खबर आ रही है। जहां विभाग के अधिकारी भी शिकार के बाद बंगुरसिया में आगे की कार्रवाई में जूट गई है।
इस संबंध में सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बंगुरसिया सर्किल के नवागांव क्षेत्र के जंगल में शिकारियों ने वन्यप्राणियों के शिकार के लिये करंट प्रवाहित तार लगाया था। जिसमें एक जंगली सुअर करंट प्रवाहित तार की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई, लेकिन शिकार के बाद इसकी जानकारी विभाग को लग गई। इसके बाद मामले में विभाग के अधिकारी व कर्मचारी आगे की कार्रवाई में जूट गए हैं। इस संबंध में रायगढ़ रेंजर लीला पटेल से मोबाईल पर चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि मामला वाईल्डलाईफ का है तो आप एसडीओ से चर्चा कर लिजिए। फिलहाल विभाग के अधिकारी व कर्मचारी आगे की प्रक्रिया में जूटे हैं।
इस रेंज में नहीं रहा शिकारियों पर लगाम, जा रही वन्यप्राणियों जान
Leave a comment
Leave a comment