रायगढ़. फूल छाप वाले वोट मांगने ही आते है। जो झूठे वायदे और दिखावा करके गांव के लोगो को बहलाने की कोशिश करते है।परंतु यही लोग चुनाव जीतने के बाद गायब हो जाते है।मुझे आप लोगो ने 5 वर्ष पूर्व अपना आशीर्वाद देकर विधायक बनाया था और मैं हमेशा आपके सुख दुख में आपके बीच मौजूद रहा हूं, लेकिन फूल छाप वाले सिर्फ चुनाव में ही नजर आएंगे। उक्त बाते कांग्रेस के विधायक प्रत्याशी प्रकाश नायक द्वारा पूर्वांचल क्षेत्र में सघन जनसंपर्क अभियान के दौरान ग्रामीणों से संबोधन में कही गई। वही उन्होंने आगे अपनी बात रखते हुए बताया किआज पर्यंत तक भाजपा के किसी भी जनप्रतिनिधि ने चुनाव के बाद आप लोगो के समक्ष उपस्थित होने की जहमत नहीं उठाई।मेरे द्वारवापके बताए अनुसार प्राथमिकता के आधार पर सभी विकास कार्यों को पूर्ण करने का प्रयास किया गया है।भाजपा प्रत्याशी अपने को खरसिया का बताकर खरसिया की माटी का कर्ज उतारने की बात करते थे।परंतु खरसिया की जनता ने उन्हें पूरी तरह नकारते हुए हार का स्वाद चखा दिया।जिसके बाद विधायक मंत्री बनने का सपना देखते हुए रायगढ़ पहुंचे है।परंतु जिसे उसके विधानसभा की जनता ने नकार दिया उसे रायगढ़ की समझदार जनता भी हार का स्वाद चखाकर इस बार चंद्रपुर भेजेगी।भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं बचा।इसीलिए विधवा विलाप कर आप लोगो की सहानुभूति बटोरने का निरर्थक प्रयास कर रही है।भाजपा प्रत्याशी ओपी चौधरी 22सौ रुपए धान की कीमत देने की बात करते है। पहले वो किसान भाइयों को जवाब दे 15 साल के भाजपा शासन में उनकी सरकार ने किसानों के लिए क्या किया। वही दूसरी और प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने जहा 3 वर्षो तक 25 सौ रुपए प्रति क्विंटल की दर से किसानों को प्रदान किया।वही अब 26 सौ 40 प्रदान कर रही है।जिसे प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदी के साथ 28 सौ रु0ये प्रति क्विंटल का भुगतान किया जाएगा।
प्रकाशमय हुआ पूर्वांचल
गौरतलब हो कि प्रकाश नायक ने अपनी कार्यप्रणाली के अनुसार लगातार अपने जनसंपर्क अभियान को जारी रखते हुए शनिवार को पूर्वांचल क्षेत्र के ग्राम छुहीपाली बस्ती, छुहीपाली डीपापारा
बेहरापाली, भुइयांपाली बस्ती, भुइयांपाली डीपापारा,कोयलंगा बस्ती, कोयलंगा डीपापारा, कोलाईबहाल बस्ती, मनुवापाली, जामगांव जुनाडीह, जामगांव बस्ती,नवापारा बस्ती, नवापारा डीपापारा, पहुंचे।जहा अपने लाडले विधायक प्रत्याशी को अपने बीच पाकर उत्साहित ग्रामीणों ने ढोल,नगाड़ों,फूल मालाओं के साथ उनका आतिशी स्वागत किया।वही विधायक के साथ साथ समूचे ग्रामीणों की टोली उनके साथ आने आतुर नजर आ रही थी।वही कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश नायक द्वारा जहा लोगो को अपने कार्यकाल में उनके क्षेत्रों में किए विकास कार्यों से अवगत कराया गया।तो वही प्रदेश कांग्रेस सरकार द्वारा गांव,गरीब,किसान,महिलाओ सहित हर वर्ग के लिए चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करते हुए कांग्रेस के पक्ष में मतदान कर कांग्रेस को जीत दिला दुबारा प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनाने अपील की गई।
इनकी रही उपस्थिति
आयोजित कार्यक्रम में विधायक प्रत्याशी प्रकाश नायक के साथ उपस्थित जनप्रतिनिधियों में प्रमुख रुप से अरुण शर्मा,वासु प्रधान,रवि गुप्ता,आशीष जायसवाल,आशीष चौबे, बंटी नायक,सुमित सिंह,अजीत पातरे, रतन कन्हेर,मोहम्मद अख्तर,गणेश अग्रवाल,अनवर हुसैन,प्रदीप सा,सूरत पटेल, सत्यम पंडा,सचिन मिश्रा,सोनू पुरोहित,कार्तिक भोय,सायरा बानो,उग्रसेन चौहान,संतोष चौहान,टीकम सिंह ठाकुर,प्रकाश अग्रवाल,अनुराग मिश्रा,पंचानन मिश्रा,मिथिलेश नायक,कालिया सवरा,आशीष अग्रवाल,मोहम्मद करीम,गजेंद्र पटेल,रामकुमार चौहान,मोनू राठौर,प्रहलाद चौहान,रोहित चौहान,आरुष चौहान,साबिर,विनोद चौधरी,सरोज नंदे,,युवराज चौधरी सहित भारी संख्या में ग्रामीणजनों एवम गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही