रायगढ. छत्तीसगढ़ के 26 प्रतिभाओं का 10 दिसम्बर को नई दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर का सम्मान मिलेगा, जिसमें रायगढ़ शहर से विभिन्न क्षेत्रों में विशेष दक्षता रखने वाले 12 प्रतिभाओं को भी नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। उक्त सम्मानित प्रतिभाओं को रायपुर मंदिर के उपाध्यक्ष व रामदास द्रौपदी फाउंडेशन के चेयरमैन सुनील रामदास ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारा रायगढ़ कला संस्कृति की नगरी है और यहां प्रतिभाओं की कमी नहीं है।
विदित हो की भारतीय दलित साहित्य अकादमी के द्वारा प्रतिवर्ष राज्य, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के सम्मान विशेष प्रतिभाओं को प्रदान किए जाते हैं। इस तारतम्य में इस वर्ष 2023 को भी छत्तीसगढ़ राज्य से 26 विशेष प्रतिभाओं को नेशनल अवार्ड दिया जा रहा है, जिसमें रायगढ़ शहर से 12 विशेष दक्षता अंतर्गत लोक गायक दीपक आचार्य को लोक गायन हेतु, राम नंदन यादव को पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन हेतु, भजन गायक लोक कलाकार विजय शर्मा को लोक कला के संवर्धन हेतु, बेस्ट टीचर के लिए विकास कुमार सिंह को, मशरूम उत्पादन में विशेष दक्षता हेतु संतोष कुमार शर्मा को, गायन हेतु कमलेश गोठेवाल को, तबला वादन के लिए विनोद चौहान, आर्ट एंड क्राफ्ट कला के लिए सुरेंद्र निषाद को, लोकेश गुप्ता को गायन, अभिनय व लेखन के लिए और गौ माता सुरक्षा संवर्धन हेतु शिवराज कुमार चौहान को तथा गायन हेतु गीतिका वैष्णव को व नृत्य एवं गायन में दक्षता हेतु अनु तिवारी को, राष्ट्रीय स्तर के सम्मान से सम्मानित किया जाना है।
नेशनल अवार्ड प्राप्त करने वाले समस्त प्रतिभाओं को रायपुर राम मंदिर के उपाध्यक्ष व रामदास द्रौपदी फाउंडेशन के चेयरमैन सुनील रामदास ने बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि रायगढ़ की प्रतिभाएं राष्ट्री स्तर पर ख्याति प्राप्त कर रही हैं, जो कि रायगढ़ के लिए गौरव का विषय है।
रायगढ़ के प्रतिभाओं का सम्मान गौरव का विषय – सुनील रामदास, छत्तीसगढ से 26 और रायगढ़ जिले से 12 प्रतिभाये होंगे दिल्ली में नेशनल अवार्ड से सम्मानित
Leave a comment
Leave a comment