रायगढ़. शहर के बाहरी रास्तों का हाल किसी से छिपा नहीं है। बदहाल यातायात व्यवस्था के कारण हर दिन लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सबसे खराब स्थिति छातामुड़ा चौक की है। यहां भारी वाहनों को आवाजाही होती है और इसके कारण बड़ी दुर्घटनाओं का डर बना रहता है। उक्त बाते आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल बापोड़िया ने विज्ञाप्ति जारी कर कहा। उनका कहना है कि व्यस्ततम छातामुड़ा चौक में नो एंट्री खुलते ही भारी वाहन की आवाजाही चारों तरफ से होने लगती है।
जिससे किसी होने वाली बड़ी दुर्घटना को इंकार नहीं किया जा सकता। उनका कहना है कि आए दिन छोटी मोटी दुर्घटनाएं यहां देखी जा सकती है। सिग्नल लगे होने के बावजूद उसे चालू नहीं किया गया है। ऐसे में एक साथ चारों ओर वाहन गुजरते हैं। इससे अव्यवस्था तो फैलती है साथ ही बड़ी घटना का डर लगा रहता है।
उनका यह भी कहना है कि छातामुड़ा चौक में चौराहे का निर्माण नहीं है ऐसे में कोई भी किसी भी ओर से यहां से गुजरता है और ऐसी स्थिति के बाद भी न तो यहां यातायात के जवान होते हैं और न ही अन्य किसी तरीके से अव्यवस्था को सुधारा जा रहा है।