कुंए में गिर कर इस वन्यप्राणी की हुई मौत, रात में हुई घटना, सूचना के बाद विभाग ने की आगे की कार्रवाई… पढ़िए पूरी खबर👇👇👇👇

Mohsin Khan
Mohsin Khan 1 Min Read

 

मोहसिन खान@रायगढ़. बीती रात एक वन्यप्राणी की कुंए में गिरने से मौत हो गई। घटना के बाद मामले की जानकारी मिलने पर विभाग द्वारा आगे की कार्रवाई की गई।

इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक बटाऊपाली बीट और मानिकपुर गांव के बीच कक्ष क्रमांक 888 आरएफ में एक साम्हर कुंए में गिर गया।

जिसकी जानकारी सुबह मिलने के बाद विभाग द्वारा आगे की कार्रवाई की गई है। विभाग के अधिकारी ने बताया की रात की घटना थी, सुबह जानकारी मिलने के बाद आगे की कार्यवाही करते हुए मृत साम्हर को लेकर आगे की कार्रवाई की गई।

Share This Article
Leave a comment