रायगढ़। पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार ने विभाग में एक बार फिर से बड़ा फेरबदल करते हुए 08 निरीक्षक, 04 उप निरीक्षक के अलावा 90 पुलिस कर्मचारियों का तबादला आदेश जारी किया गया है।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार साईबर सेल, पुलिस कंट्रोल रूम एवं डायल 112 के प्रभारी सुखनंदन पटेल को खरसिया थाना भेजा गया है इसी के तहत खरसिया थाना में पदस्थ निरीक्षक त्रिपाथ त्रिपाठी को चुनाव सेल, पुलिस कंट्रोल रूम एवं डायल 112 का प्रभार दिया गया है, लैलूंगा थाने में पदस्थ रहे मोहनलाल भारद्वाज को जूटमिल थाना, निरीक्षक आशीर्वाद राहटगांवकर को थाना प्रभारी तमनार से थाना प्रभारी धरमजयगढ़, निरीक्षक रामकिनकर यादव को थाना प्रभारी जूटमिल से थाना प्रभारी भूपदेवपुर, निरीक्षक सुंदरलाल वान्दे को रक्षित केन्द्र से थाना प्रभारी अजाक, निरीक्षक, राजेश जांगडे को थाना प्रभारी भूपदेवपुर से थाना प्रभारी लैलूंगा, निरीक्षक अमित कुमार तिवारी को थाना प्रभारी धरमजयगढ़ से थाना प्रभारी तमनार बनाया गया है। वहीं चार उपनिरीक्षकों में करमूसाय पैंकरा थाना घरघोड़ा से थाना प्रभारी चैकी, चन्द्रकुमार सिंगार चैकी प्रभारी जोबी से थाना लैलूंगा, मानकुंवर सिदार थाना लैलूंगा से थाना घरघोड़ा, कुन्दनलाल गौर पुसौर थाना से तमनार थाना भेजा गया है। इसके साथ ही 72 प्रधान आरक्षकों के अलावा 06 महिला आरक्षकों के प्रभार बदले गए हैं।
रायगढ़ पुलिस में एक बार फिर से तबादला, 90 पुलिस कर्मियों के बदले गए प्रभार, जूटमिल थाने की कमान अब मोहनलाल भारद्वाज के हाथों में
Leave a comment
Leave a comment