Sarangarh News:कोसीर. कोसीर थाना परिसर में आने वाले होली पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई ।बैठक में कोसीर थाना क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं गांव के पंच सरपंच को बैठक में आमंत्रित किया गया था। बैठक में कोसीर, सिंघनपुर,भद्रा, कपिसदा , कुम्हारी , रक्शा,गांव से पंच सरपंच एवं सरपंच प्रतिनिधि सामिल रहे।
नव नियुक्त थाना प्रभारी सहायक उप निरीक्षक कुलदीप तिवारी ने शांति समिति की बैठक को संबोधित करते हुए कहा की जुए -सट्टे और अवैध शराब पर हमारी नजर रहेगी । जो ये काम में संलिप्त है और पकड़े गए तो ऐसे लोगों पर कार्यवाही होगी । कहते हुए बोले की मैं आप लोगों को अपना परिवार समझता हूं आप लोग भी मुझे परिवार समझिए जो भी कहना होगा मुझे हक से कह सकते है।
होली पर्व के बाद आने वाले समय में चुनाव है इस बात को ध्यान रखना है कहते हुए गांव के पोलिंग बूथों की बारे में भी चर्चा किए साथ ही साथ साईबर क्राईम को लेकर बैठक में लोगों को जागरूक किए । उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं आम लोगों से चर्चा और परिचर्चा करते हुए अपना परिचय बताते हुए सभी का परिचय जाने।
शांति समिति की बैठक में विशेष रूप से पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्रीमती नंदनी वर्मा , शिवम चंद्रा , भैरव नाथ जाटवर , पुनी राम जाटवर, गुरुचरण सुमन ,गोपी चंद, मुकुत राम ,बाबू लाल लहरे , भूषण चंद्रा ,एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे वही स्थानीय वरिष्ट पत्रकार लक्ष्मी नारायण लहरे ,विजय भारद्वाज , कोसीर थाना प्रभारी सहायक उप निरीक्षक कुलदीप तिवारी ,सहायक उप निरीक्षक लक्ष्मण पुरी गोस्वामी ,सहायक उप निरीक्षक कश्यप एवं थाना स्टॉप मौजूद रहे।Sarangarh News: