कबड्डी के 22 खिलाडी जो जिला और राज्य स्तर पर खेल रहे है उन्हें प्रोत्साहित करने के हेतु स्पोर्ट्स किट का वितरण किया जिसमे टी – शर्ट, लोअर और स्पोर्ट्स जूते शामिल थे
रायगढ़; तमनार अंचल के उरबा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पढ़ रहे और कबड्डी के राज्य तथा जिला स्तर के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने अदाणी फाउंडेशन ने किट का वितरण किया। कुल 22 छात्रों ने जिला तथा राज्य स्तर पर कबड्डी प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। इन खिलाड़ियों को और सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से अदाणी फाउंडेशन द्वारा बीते शुक्रवार को एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।
अदाणी फाउंडेशन द्वारा जिले के तमनार और पुसौर ब्लॉक में पारंपरिक खेल कबड्डी सहित अन्य खेलों को प्रोत्साहित कर स्थानीय खिलाड़ियों को जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराता है। इसके साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, स्थायी आजीविका, और सामुदायिक विकास जैसे क्षेत्रों में सामाजिक पहलों के जरिए नागरिकों के जीवन को सशक्त और समृद्ध बनाने के लिए निरंतर कार्यरत है।
किट वितरण दौरान सभी खिलाड़ियों को उपस्थित अतिथियों ने प्रोत्साहित किया और अदाणी समूह की समाज के प्रति और देश के विकास के प्रति प्रतिबद्धता के बारे में अवगत कराया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अदाणी नेचुरल रिसोर्सेस के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर श्री संजय कुमार खजांची थे। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता सीइओ ऑफिस प्रमुख श्री दिलीप के.वी ने की। इसके साथ ही विशिष्ट अतिथि गारे पेल्मा 2 और 3 के चीफ ऑफ क्लेस्टर श्री मुकेश कुमार सहित उरबा ग्राम के सरपंच, उपसरपंच, शाला समिति के अध्यक्ष और विद्यालय के प्रधानाध्यापक सहित स्थानीय गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।