खेमराज पटेल ने वार्ड नं. 48 से की दावेदारी, अनुभवी होनें का मिल सकता है फायदा, वार्ड के हर वर्ग में है अच्छी खासी पकड़

Mohsin Khan
Mohsin Khan 3 Min Read

रायगढ़। नगरीय निकाय चुनाव में आरक्षण की प्रक्रिया पूर्ण होनें के बाद शहर के सभी मोहल्लों में चुनाव की तैयारी देखी जा रही है। युवा वर्ग के अलावा अनुभवी दावेदार इस बार के चुनाव में जीत हासिल करने रणनीति बनाने की प्रक्रिया में जुट गए है। इसी के तहत इस बार वार्ड नं. 48 से खेमराज पटेल उर्फ बबलू ने भी अपनी दावेदारी की है।
यूं तो शहर के वार्ड नं. 48 मालीडीपा में रहने वाले खेमराज पटेल उर्फ बबलू कोई नया चेहरा नही है। यह चेहरा उन अनुभवी चेहरों में से है जो पहले भी चुनावी मैदान में उतरते हुए अपने प्रतिद्वंद्वियों को कड़ी टक्कर देते हुए अपनी पकड़ का लोहा मनवा चुके हैं। जानकारी के मुताबिक सन् 2016 के चुनाव खेमराज पटेल बिना किसी तैयारी के वार्ड नं. 48 चुनाव लड़ते हुए तीसरे स्थान पर रहे। इनके परिवारिक पृष्ठ भूमि की बारे में अगर बात करें तो शुरू से ही क्षेत्र में इनका दबदबा रहा है। सरपंच से लेकर पंच चुनाव में जीत हासिल करके पूरे इलाके में अपनी पकड़ मजबूत बना चुके हैं।
वार्ड नं. 48 के मतदाताओं का भी कहना था कि खेमराज पटेल उर्फ बबलू मिलनसार व्यक्तित्व के हैं, जो लोगों के दुख तकलीफ को समझते हैं और जहां भी उन्हें उनकी जरूरत महसूस होती है वे सभी लोगों का साथ देते हैं। ऐसे में अगर इस बार चुनाव में खेमराज फिर से चुनावी मैदान में उतरते हैं तो इस बार पूरे वार्ड की जनता उनके पक्ष में मतदान करने को तैयार हैं।
खेमराज पटेल उर्फ बबलू ने कहा कि इस बार के नगरीय निकाय चुनाव में वे वार्ड नं. 48 से निर्दलीय चुनाव लड़ने की पूरी तैयारी कर चुके हैं। उन्हें पूरा भरोसा है कि उनके वार्ड की जनता इस बार पूर्ण बहुमत के साथ उनके पक्ष में मतदान करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि उनका मकसद है चुनाव जीतकर बढ़-चढ़कर जनहित कार्य करना, मूलभूत समस्या सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य के लिये किसी को भी परेशानी न हो इसका वे विशेष ध्यान रखेंगे।

Share This Article
Leave a comment